लोन देने के नाम पर 17 हजार रुपये की ठगी

जागरण संवाददाता देवघर लोन देने के नाम पर एक व्यक्ति से 17 हजार ठग लिए जाने का मामले सामन

By JagranEdited By: Publish:Wed, 10 Apr 2019 07:10 PM (IST) Updated:Fri, 12 Apr 2019 06:25 AM (IST)
लोन देने के नाम पर 17 हजार रुपये की ठगी
लोन देने के नाम पर 17 हजार रुपये की ठगी

जागरण संवाददाता, देवघर : लोन देने के नाम पर एक व्यक्ति से 17 हजार ठग लिए जाने का मामले सामने आया है। कुंडा थाना क्षेत्र के हथगढ़ के रहने वाले भिखारी साह ने मामले की लिखित शिकायत साइबर थाना में की है।

जिसके आधार पर पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है। पुलिस को दिए आवेदन में भिखारी ने कहा है कि टावर चौक के समीप शीतला मंदिर के दीवार पर एक पंपलेट चिपका हुआ उन्होंने देखा। जिस पर लोन लेने की बात लिखी गई थी। उस पंपलेट में दिए नंबर पर उन्होंने 25 मार्च को संपर्क किया। फोन पर दो लाख लोन दिए जाने की बात हुई। इसके लिए आधार पर फोटो मांगा गया और भिखारी ने ऑनलाइन आधार व फोट आदि भेज दिया। पंपलेट में जिस कंपनी का उल्लेख था, उसका नाम डिजिटल इंफ्रा कारपोरेशन सर्विसेस प्राइवेट लिमिटेड, गांधीनगर, गुजरात था। तथाकथित कंपनी के कहने पर भिखारी ने बीते पांच अप्रैल तक आंध्रा बैंक के एकाउंट में एक बार 4500 तथा दूसरी बार 12980, कुल 17480 रुपए ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद उन्होंने कंपनी के नंबर पर फोन किया तो कहा गया कि भिखारी का खाता जनधन का है, जिसे होल्ड कर दिया गया है। इस पर भिखारी ने 50-50 हजार चार बार में देने की बात कही। लेकिन लोन की राशि उसे नहीं मिली। अब उक्त नंबर पर फोन करने पर बंद बताता है।

chat bot
आपका साथी