हक के लिए आंदोलनकारियों ने दिया धरना

देवघर : समाहरणालय के समक्ष मंगलवार को झारखंड आंदोलनकारियों ने विभिन्न मांगों के समर्थन में धरना दिय

By JagranEdited By: Publish:Wed, 26 Apr 2017 01:01 AM (IST) Updated:Wed, 26 Apr 2017 01:01 AM (IST)
हक के लिए आंदोलनकारियों ने दिया धरना
हक के लिए आंदोलनकारियों ने दिया धरना

देवघर : समाहरणालय के समक्ष मंगलवार को झारखंड आंदोलनकारियों ने विभिन्न मांगों के समर्थन में धरना दिया। आंदोलनकारी सम्मान, पेंशन व अन्य सुविधाओं की मांग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि झारखंड को अलग राज्य का दर्जा दिलाने के लिए उन्होंने काफी संघर्ष किया। पूर्ववर्ती सरकार ने उन्हें सम्मान व पेंशन देने की बात कही थी। लेकिन इस पर अब तक अमल नहीं किया गया है। जिससे वे अपने आप को ठगा महसूस कर रहे हैं। उनका कहना है कि आंदोलनकारियों को चिन्हित करने के लिए आयोग का गठन किया गया है। यह आंदोलनकारी सम्मानजनक पेंशन, समुचित देय सुविधाएं, भत्ता व आश्रित को नौकरी देने की मांग कर रहे हैं। धरना दे रहे आंदोलनकारियों को मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन उपायुक्त को सौंपा। धरना में बीरेन्द्र नाथ पांडेय, विनोद कुमा प्रसाद, पंकज कुमार ¨सह, नवल किशोर भोक्ता, सुबल चौधरी आदि मुख्य रूप से शामिल थे।

chat bot
आपका साथी