छात्र-छात्राओं को मिली पोशाक

मोहनपुर (देवघर) : उत्क्रमित मध्य विद्यालय तेलभंगा बुढि़यारी में अब तक पोशाक वितरण नहीं किए जाने की ख

By JagranEdited By: Publish:Wed, 26 Apr 2017 01:00 AM (IST) Updated:Wed, 26 Apr 2017 01:00 AM (IST)
छात्र-छात्राओं को मिली पोशाक
छात्र-छात्राओं को मिली पोशाक

मोहनपुर (देवघर) : उत्क्रमित मध्य विद्यालय तेलभंगा बुढि़यारी में अब तक पोशाक वितरण नहीं किए जाने की खबर मंगलवार को प्रमुखता से प्रकाशित होने के बाद विभाग ने इसे गंभीरता से लिया है। मंगलवार को विभाग के निर्देशानुसार पंचायत समिति सदस्य जयप्रकाश यादव के देखरेख में छात्र -छात्राओं के बीच पोशाक वितरण किया गया। मौके पर उन्होंने कहा कि सरकार समाज के अंतिम तबके के बच्चों को शिक्षा हासिल करने के लिए कई योजनाएं चला रही है। सरकार भोजन, साइकिल, छात्रवृति, किताब और निश्शुल्क पोशाक देने का काम कर रही है ताकि विद्यालय में बच्चों की उपस्थिति तथा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को बढ़ावा मिल सके। उन्होंने अभिभावकों से अपने बच्चों को अनिवार्य रूप से विद्यालय भेजने की अपील की तथा बच्चों को पूरे मेहनत व लगन के साथ पढ़ाई करने की बात कही। वहीं उन्होंने प्रत्येक बच्चे को प्रतिदिन पोशाक पहन कर स्कूल आने को कहा। मौके पर उन्होंने विद्यालय के सचिव लालजी प्रसाद यादव को पिछले 3 वर्षों से बंद पड़े भवन का कार्य अविलंब शुरू करने का निर्देश दिया।

chat bot
आपका साथी