मधुपुर पहुंची मां शाकंभरी दिव्यजोत गुणगान यात्रा

मधुपुर (देवघर) : राजस्थान से शुरू हुई मां शाकंभरी की 64 दिवसीय दिव्यजोत गुणगान यात्रा शुक्रवार को मध

By Edited By: Publish:Fri, 02 Dec 2016 08:13 PM (IST) Updated:Fri, 02 Dec 2016 08:13 PM (IST)
मधुपुर पहुंची मां शाकंभरी दिव्यजोत गुणगान यात्रा

मधुपुर (देवघर) : राजस्थान से शुरू हुई मां शाकंभरी की 64 दिवसीय दिव्यजोत गुणगान यात्रा शुक्रवार को मधुपुर पहुंची। यात्रा का दुर्गा मंदिर परिसर में भव्य स्वागत किया गया। ढोल बाजे के साथ निशान यात्रा निकाली गई। शहर के सैकड़ों श्रद्धालु इसमें शामिल हुए। निशान यात्रा शहर का भ्रमण करते हुए कुंडूबंगला स्थित श्रीश्याम मंदिर पहुंची जहां भव्य ज्योत व भजन का आयोजन किया गया। कोलकाता के देवकीनंदन ने दुनिया से जो हारा, तो आया तेरे द्वार व हर जन्म में मैया तेरा साथ चाहिए. भजन गाकर श्रोताओं का मन मोह लिया। आसनसोल के संजय केडिया ने भोला भाला मुखड़ा, चांद का टुकड़ा भजन की प्रस्तुति कर लोगों को झूमने पर विवश कर दिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में शाकंभरी व सखी परिवार के जयप्रकाश थर्ड, मोना गिनोड़िया, रेनू गिनोड़िया, सुमन गुटगुटिया, रीना खेड़िया, परमेश्वर लाल गुटगुटिया, कन्हैया लाल कन्नू की भूमिका सराहनीय रही।

chat bot
आपका साथी