क्षमता संवर्धन कार्यशाला में सूबे के दस शिक्षक चयनित

देवघर : राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद, नई दिल्ली की ओर से अर्थशास्त्र विषय के शिक्षक

By Edited By: Publish:Fri, 02 Dec 2016 06:46 PM (IST) Updated:Fri, 02 Dec 2016 06:46 PM (IST)
क्षमता संवर्धन कार्यशाला में सूबे के दस शिक्षक चयनित

देवघर : राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद, नई दिल्ली की ओर से अर्थशास्त्र विषय के शिक्षकों के लिए क्षमता संवर्धन कार्यशाला का आयोजन किया गया है।

पांच से नौ दिसंबर तक यह कार्यशाला नई दिल्ली में होगी। इसके लिए झारखंड से दस शिक्षकों का चयन किया गया है, जो दिल्ली जाकर इस कार्यशाला में शामिल होंगे। इनके यात्रा भत्ता का वहन परिषद की ओर से किया जाएगा। चयनित दस शिक्षकों में देवघर से रानी मंदाकिनी प्लस टू स्कूल करौं के शिक्षक उदय शंकर पाठक भी शामिल हैं। सरायकेला खरसावां से प्लस टू चांदिल के शिक्षक मोताय बानरा, पश्चिम ¨सहभूम के प्लस टू झींकपानी के राजीव कुमार तिवारी, प्लस टू गिरिडीह से सुजीत दूबे, प्लस टू जामताड़ा से संतोष कुमार दास, प्लस टू रेहिलगढ़, हजारीबाग से कंचन कुमार, धनबाद के प्लस टू स्कूल टुंडी से घनश्याम दूबे तथा पूर्वी ¨सहभूम के आदिवासी प्लस टू स्कूल बांगुरदा के शिक्षक रूपेश कुमार का चयन किया गया है। इस संबंध राज्य परियोजना निदेशक डॉ. मनीष रंजन ने संबंधित जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र लिखकर चयनित सभी शिक्षकों के कार्यशाला में भाग लेने के लिए ससमय प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश दिया है।

chat bot
आपका साथी