सकराय धाम से आएगी शाकंभरी ज्योत यात्रा

मधुपुर (देवघर) : शहर के कुण्डूबंगला स्थित शाकंभरी मंदिर प्रांगण में शनिवार को परमेश्वर लाल गुटगुटिया

By Edited By: Publish:Sat, 27 Aug 2016 07:36 PM (IST) Updated:Sat, 27 Aug 2016 07:36 PM (IST)
सकराय धाम से आएगी शाकंभरी ज्योत यात्रा

मधुपुर (देवघर) : शहर के कुण्डूबंगला स्थित शाकंभरी मंदिर प्रांगण में शनिवार को परमेश्वर लाल गुटगुटिया की अध्यक्षता में झारखंड प्रदेश शाकंभरी परिवार की बैठक हुई। इसमें मधुपुर के अलावा रांची, गिरिडीह, देवघर, पाकुड़, फुसरो, धनबाद के सदस्य मौजूद थे। बैठक में 8 नवंबर को राजस्थान के सकराय धाम स्थित शाकंभरी मंदिर से निकालने वाली शाकंभरी ज्योत यात्रा पर विस्तार से चर्चा की गई। बताया गया ज्योत यात्रा भारतवर्ष का भ्रमण करते हुए झारखंड पहुंचेगी। झारखंड में जगह-जगह तोरण द्वार बनाने का निर्णय लिया गया। ज्योत यात्रा के शहर में प्रवेश करने पर कीर्तन-भजन, निशान यात्रा, मंगल पाठ, आरती, प्रसाद वितरण आदि कार्यक्रम किया जाएगा। इसके लिए प्रदेश स्तर समिति का गठन किया गया है।

मौके पर अशोक छापरिया, राजेश अग्रवाल, प्रवीण अग्रवाल, प्रतीक शर्मा, दीपक शर्मा, कन्हैया लाल कन्नू, राजेश गुटगुटिया, संतोष चंडावत, जीवन लाल मारोदिया, सुनील खेडि़या, डॉ. गोविंद प्रसाद खोवाला, जयप्रकाश थर्ड, प्रदीप खेडि़या, महावीर मारोदिया, विनोद खंडेलवाल, संदीप टिबड़ेवाल, संजय समोता, छेदी टिबड़ेवाल, पवन समोता, सुधीर गोयल, विकास अग्रवाल, संजय गुटगुटिया, विकास पोद्दार, अमीर छापरिया, दीपक चिलानिया, प्रदीप गिनोरिया, सुरेश छापरिया, वासुदेव गुटगुटिया आदि दर्जनों परिवार के लोग उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी