डीएसए का वेबसाइट बताएगा खेल का इतिहास

देवघर : जिला खेल विकास प्राधिकार (डीएसए) अब पहले से बहुत बदल रहा है। समय के हिसाब से उसमें बदलाव करन

By Edited By: Publish:Thu, 25 Aug 2016 01:00 AM (IST) Updated:Thu, 25 Aug 2016 01:00 AM (IST)
डीएसए का वेबसाइट बताएगा खेल का इतिहास

देवघर : जिला खेल विकास प्राधिकार (डीएसए) अब पहले से बहुत बदल रहा है। समय के हिसाब से उसमें बदलाव करने की कोशिश की जा रही है। 29 अगस्त को एक समारोह आयोजित कर वेबसाइट का लांचिंग किया जाएगा। इसके बाद खेल के क्षेत्र में जिला की उपलब्धि व अन्य कार्य आप देख सकते हैं। शूटिंग रेंज का उद्घाटन एवं राष्ट्रीय व राज्य स्तर की प्रतियोगिता में हिस्सा लिए खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया जाएगा।

194 पंचायत में होगा टीम लीडर

देवघर के सभी पंचायत में खेल को पहुंचाने की योजना तैयार कर ली गयी है। डीएसए के सचिव आशीष झा ने बताया कि पंचायत से खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा। उसे जिला स्तर पर प्रशिक्षित कर राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में खेलने लायक बनाना है। संकल्प लिया गया है कि देवघर का खिलाड़ी राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में ना सिर्फ हिस्सा ले बल्कि पदक जीतकर आए। जिला खेल विकास प्राधिकार की पहचान सूबे में हो, इसकी कोशिश की जा रही है। सभी पदाधिकारियों को जिम्मेवारी सौंपी गयी है। टीम वर्क से उसे परिणाम तक पहुंचाना है। सचिव ने कहा कि 29 अगस्त को इंडोर स्टेडियम में एक समारोह आयोजित किया गया है। श्रम नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास मंत्री राज पलिवार ऑनलाइन शूटिंग रेंज का उद्घाटन करेंगे। वेबसाइट की लांचिंग की जाएगी और खिलाड़ियों को सम्मानित करेंगे। जानकारी हो कि श्रावणी मेला के सफल संचालन को लेकर आला अधिकारियों को भी सम्मानित किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी