दस वर्ष से जमे शिक्षकों का स्थानांतरण हो

देवघर : झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ, देवघर इकाई का शिष्टमंडल बुधवार को जिला शिक्षा अधीक्षक छठू विजय

By Edited By: Publish:Wed, 24 Aug 2016 07:04 PM (IST) Updated:Wed, 24 Aug 2016 07:04 PM (IST)
दस वर्ष से जमे शिक्षकों का स्थानांतरण हो

देवघर : झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ, देवघर इकाई का शिष्टमंडल बुधवार को जिला शिक्षा अधीक्षक छठू विजय सिंह से मिला तथा मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा। इस दौरान दस वर्ष से एक ही विद्यालय में जमे शिक्षकों का स्थानांतरण अधीक्षा के आधार पर करने, प्रतिनियोजन की समस्या दूर होने तक शिक्षिकाओं को यथावत रखने, ग्रेड वन में प्रोन्नति, समिति बनाकर योग्य अर्हताधारी शिक्षकों को 30 दिन के अंदर प्रोन्नति, छात्र-शिक्षक अनुपात में विसंगति को स्थानांतरण व प्रतिनियोजन के माध्यम से दूर करने, सेवानिवृत्त शिक्षकों को एक सप्ताह में सभी लाभ देने, शपथ पत्र के आधार पर नवनियुक्त शिक्षकों का वेतन भुगतान, देवीपुर प्रखंड में डीडीओ की नियुक्ति, गैर शैक्षणिक कार्र्यो से शिक्षकों को मुक्त रखने, नीति निर्धारण में संघ के प्रतिनिधियों को शामिल करने के अलावा अवकाश में एमडीएम संचालन की अवधि का क्षतिपूर्ति अवकाश तथा कृषि अवकाश में काटे गए अवकाश का समायोजन दीपावली व छठ पूजा में करने की मांग की गई। मौके पर मुख्य संरक्षक रामदेव यादव, संरक्षक सुकदेव यादव, जिलाध्यक्ष अशोक कुमार साह, प्रधान सचिव नंदलाल पंडित, प्रमंडलीय उपाध्यक्ष बाबूलाल यादव, वरीय उपाध्यक्ष श्रीकांत राउत, हलधर मंडल व कामदेव यादव सहित संघ के अन्य सदस्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी