अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी किफायती दर पर एलईडी बल्ब

देवघर : भारत सरकार के ऊर्जा बचाओ, देश बचाओ योजना के तहत अब ग्रामीण क्षेत्र के लोग भी अपने नजदीक में

By Edited By: Publish:Sat, 28 May 2016 01:07 AM (IST) Updated:Sat, 28 May 2016 01:07 AM (IST)
अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी किफायती दर पर एलईडी बल्ब

देवघर : भारत सरकार के ऊर्जा बचाओ, देश बचाओ योजना के तहत अब ग्रामीण क्षेत्र के लोग भी अपने नजदीक में ही किफायती दर पर एलईडी बल्ब की खरीदारी कर सकते हैं। इनर्जी इफिसिएंसी सर्विसेस लिमिटेड के एलईडी बल्ब की बिक्री शुक्रवार को प्रधान डाकघर देवघर से शुरू हुई। डाकपाल मनोज कुमार साह ने कहा कि यह बहुत ही सराहनीय पहल है, इससे ऊर्जा की काफी बचत होगी। कहा कि सोमवार से 32 सब पोस्ट ऑफिस से भी इसकी बिक्री शुरू कर दी जाएगी। इसमें तकरीबन 20 डाकघर ग्रामीण क्षेत्र में हैं। प्रधान डाकघर में अलग काउंटर से यह बिक्री हो रही है। कंपनी के सीनियर इंजीनियर विकास कुमार ने कहा कि जिले के दसों प्रखंड से एलईडी बल्ब की बिक्री की जा रही है। इसके अलावा देवघर शहर में तीन सेंटर व चार मोबाइल वैन से इसकी बिक्री हो रही है। डाकघर के माध्यम से ग्रामीणों को काफी सहूलियत होगी। देवघर में अभी तक 46455 लोगों के बीच 2.75 लाख बल्ब की बिक्री की गई है। पूरे राज्य में 61.57 लाख की बिक्री हुई है। जबकि पूरे देश में 11 करोड़ के आसपास बल्ब की बिक्री से 3.84 करोड़ यूनिट प्रतिदिन ऊर्जा की बचत हो रही है। इस मौके पर डीपीएम एसएस रजक, पीआरआई यूएन चौधरी, शैलेन्द्र वर्णवाल, पीसी गगराई, शशि सरोज कुमार, विनय कृष्ण, उपेन्द्र कुमार व पूनम केसरी सहित अन्य डाक कर्मी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी