ग्राम प्रधानों ने दिया धरना

पालोजोरी (देवघर) : सात सूत्री मांगों पर सोमवार को ग्राम प्रधान, मांझी संगठन के तत्वावधान में प्रखंड

By Edited By: Publish:Tue, 09 Feb 2016 01:01 AM (IST) Updated:Tue, 09 Feb 2016 01:01 AM (IST)
ग्राम प्रधानों ने दिया धरना

पालोजोरी (देवघर) : सात सूत्री मांगों पर सोमवार को ग्राम प्रधान, मांझी संगठन के तत्वावधान में प्रखंड कार्यालय के समक्ष धरना दिया गया। इसके बाद सीओ विशाल कुमार को ज्ञापन सौंपकर मांगों पर अमल करने की मांग की गई।

ज्ञापन में सभी ग्राम को संबंधित खतियान एवं रजिस्टर टू शीघ्र उपलब्ध कराने, प्रधानी मौजा के गैरमजरुआ जमीन को चिन्हित करने, गैरमजरुआ गोचर एवं अन्य सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराते हुए अवैध निर्माण एवं दखल से मुक्त कराने की मांग शामिल है।

प्रधान को अंश के मुताबिक राशि, अंचल में सरकारी अमीन उपलब्ध कराने, खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत सभी प्रधान एवं मूल रैयत को राशन कार्ड उपलब्ध कराने की मांग भी की गई है। सभी कार्यरत ग्राम प्रधान ने सम्मानित राशि देने की बात भी कही।

संघ के जिला अध्यक्ष श्रीकांत मंडल, प्रेम प्रसाद साह, सुबलचंद्र दास, जयप्रकाश तिवारी, अब्दुल गफूर, अर्जुन प्रसाद यादव, आनंद महतो, सच्चिदानंद साह, लालकिशोर सोरेन, आनंद मंडल आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी