चापाकल की मरम्मत से खुशी

करौं (देवघर) : प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय बेलकियारी में दो माह से खराब पड़ा चापाकल आखिर बन गय

By Edited By: Publish:Tue, 01 Sep 2015 05:47 PM (IST) Updated:Tue, 01 Sep 2015 05:47 PM (IST)
चापाकल की मरम्मत से खुशी

करौं (देवघर) : प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय बेलकियारी में दो माह से खराब पड़ा चापाकल आखिर बन गया। पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की पहल पर मंगलवार को कर्मियों ने चापाकल को दुरूस्त कर दिया। इससे विद्यालय परिवार में खुशी का माहौल देखा जा रहा है। चापाकल के ठीक होने से जहां बच्चों को मध्याह्न भोजन मिल सकेगा। वहीं पेयजल की सुविधा भी उपलब्ध होगी। इससे बच्चों की उपस्थिति में आ रही कमी समाप्त हो जाएगी। साथ ही बच्चे सही तरीके से पठन-पाठन कर सकेंगे। बता दें कि 22 अगस्त को दैनिक जागरण में 'चापाकल खराब, बच्चों के हलक सूखे' शीर्षक से खबर प्रमुखता से प्रकाशित हुई थी। इसके बाद विभाग ने बच्चों का दर्द समझा और चापाकल की मरम्मत कराने की दिशा में कदम उठाया। इसके लिए अभिभावक और ग्रामीणों ने दैनिक जागरण को धन्यवाद दिया है।

chat bot
आपका साथी