अब तक डॉक्टरों ने नहीं दिया योगदान

देवघर : श्रावणी मेला के दौरान मेला डयूटी के लिए बाहर से 123 डॉक्टर दिए गए हैं। लेकिन दो दिन पहले तक

By Edited By: Publish:Wed, 29 Jul 2015 07:27 PM (IST) Updated:Wed, 29 Jul 2015 07:27 PM (IST)
अब तक डॉक्टरों ने नहीं दिया योगदान

देवघर : श्रावणी मेला के दौरान मेला डयूटी के लिए बाहर से 123 डॉक्टर दिए गए हैं। लेकिन दो दिन पहले तक अभी तक एक ने भी योगदान नहीं दिया है। सिविल सर्जन डॉ. दिवाकर कामत ने कहा कि इन डॉक्टरों को 28 जुलाई तक ही योगदान करना था। लेकिन एक भी डॉक्टर नहीं पहुंचे हैं। अगर 24 घंटे में डॉक्टर नहीं पहुंचते हैं तो उनके खिलाफ विभाग को रिपोर्ट की जाएगी। डॉक्टरों की तुलना में पारा मेडिकल कर्मियों ने योगदान करना शुरू कर दिया है। जानकारी हो कि मेला डयूटी के लिए बाहर से 200 से अधिक पारा मेडिकल कर्मियों को तैनात किया गया है। समय पर डॉक्टरों के नहीं पहुंचने के कारण मेला व्यवस्था में बाधा उत्पन्न होने की संभावना है। हर वर्ष डॉक्टर समय पर योगदान नहीं करते जिस कारण परेशानी होती है। सिविल सर्जन ने कहा कि अभी व्यवस्था स्थानीय स्तर पर उपलब्ध डॉक्टरों की मदद से ही संचालित की जा रही है। उन्होंने कहा कि दवा, एंबुलेंस और सारी व्यवस्था को पहले से दुरुस्त कर लिया गया है। कांवरियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिले इसका प्रयास किया जा रहा है। दवा की भी कमी नहीं होने दी जाएगी। ऐसे में अगर डॉक्टर पहुंच जाते हैं तो किसी तरह की अड़चन नहीं होगी। लेकिन अगर पर्याप्त डॉक्टर नहीं आते हैं तो मेला क्षेत्र सभी स्वास्थ्य केन्द्र व अस्थायी अस्पतालों के संचालन में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। हालांकि उम्मीद है कि गुरुवार तक मेला डयूटी में अधिकतर डॉक्टर योगदान दे देंगे।

chat bot
आपका साथी