लॉटरी से शराब दुकानों की बंदोबस्ती

जागरण संवाददाता, देवघर : समूह संख्या 27 की दो कंपोजिट शराब दुकान सिमरामोड़ व तेलीपडुआ के लिए बुधवार क

By Edited By: Publish:Wed, 01 Jul 2015 06:55 PM (IST) Updated:Wed, 01 Jul 2015 06:55 PM (IST)
लॉटरी से शराब दुकानों की बंदोबस्ती

जागरण संवाददाता, देवघर : समूह संख्या 27 की दो कंपोजिट शराब दुकान सिमरामोड़ व तेलीपडुआ के लिए बुधवार को बंदोबस्ती प्रक्रिया पूरी की गई। लॉटरी के माध्यम से दुकान का आवंटन किया गया। प्रक्रिया पूरी तरह से शांतिपूर्ण रही। उत्पाद अधीक्षक अग्नि कुमार सिंह ने बताया कि 84 आवेदनों में लॉटरी के माध्यम से राजकिशोर दास के नाम से दुकानों का आवंटन हुआ। इस दौरान सिक्यूरिटी व दो माह अग्रिम के रूप में 2.57 लाख लिया गया। हर माह लाइसेंस शुल्क के रूप में 85675 रुपए जमा करना है। हर माह में 20 तारीख का जमा कर देना है, इसके बाद प्रति सौ पर पांच प्रतिशत जुर्माना लगेगा। बंदोबस्ती प्रक्रिया में अनुमंडलाधिकारी देवघर सुधीर गुप्ता के अलावा बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात था। बताते चले कि सिमरामोड कंपोजिट दुकान में छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में ऐसी शराब भी मिली थी, जिसका कोई लेखा-जोखा नहीं था, इसके बाद इस समूह का लाइसेंस रद कर दिया गया था। इस समूह के लिए 84 आवेदन प्राप्त हुए थे, जिससे विभाग को 8.40 लाख की आमदनी हुई।

chat bot
आपका साथी