देवघर चैंबर ने सीएम को भेजा 21 सूत्री मांगपत्र

जासं, देवघर : देवघर चैंबर आफ कॉमर्स को मुख्यमंत्री रघुवर दास से काफी उम्मीद है। वे पूर्ण बहुमतवाली स

By Edited By: Publish:Sat, 23 May 2015 01:17 AM (IST) Updated:Sat, 23 May 2015 01:17 AM (IST)
देवघर चैंबर ने सीएम को भेजा 21 सूत्री मांगपत्र

जासं, देवघर : देवघर चैंबर आफ कॉमर्स को मुख्यमंत्री रघुवर दास से काफी उम्मीद है। वे पूर्ण बहुमतवाली सरकार के मुखिया हैं। ऐसे में संताल परगना का विकास करने का उचित समय है। कृषि, डेरी, मत्स्य, मुर्गी पालन, सब्जी, औषधीय वृक्ष के साथ साथ सूक्ष्म एवं लघु उद्योग की स्थापना पर सरकार ध्यान दे। मार्च में विक्रेता संवर्धन कार्यक्रम देवघर में रखा गया। यह सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम भारत सरकार के तत्वावधान में रखा गया परंतु कोई पदाधिकारी क्रेता के तौर पर नहीं आए। उद्यमियों ने 20 हजार रुपया जमा भी किया था। जैविक खेती को प्रोत्साहित कर उसे बाजार उपलब्ध कराना। बंजर भूमि, सरकारी भूमि, वन भूमि पर भी पीपीपी मोड पर वृक्ष लगाने के साथ आधारित उद्योग भी लगाने की संभावना तलाशी जाय। संताल परगना में धार्मिक पर्यटन की भी काफी संभावना है। संताल परगना औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकार का पुनर्गठन कर पूर्णकालीन अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक की पदस्थापना हो। देवघर एवं दुमका में शहरी आबादी के लिए आवास बोर्ड के तहत उचित मूल्य पर मकान व फ्लैट का निर्माण सरकार करे। देवघर शहर में छोटी बसों का परिचालन नगर विकास की ओर से कराया जाय। अध्यक्ष विनय कुमार माहेश्वरी ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि वह संताल परगना के विकास पर गंभीरता पूर्वक विचार करें, क्योंकि उद्यमियों को पूरा भरोसा है।

chat bot
आपका साथी