बस स्टैंड में गहराया पेयजल संकट

मधुपुर : अनुमंडल कार्याल्य के निकट बने बस स्टैंड में बुनियादी सुविधाओं की घोर कमी है। एकमात्र चापाकल

By Edited By: Publish:Thu, 26 Mar 2015 01:24 AM (IST) Updated:Thu, 26 Mar 2015 04:13 AM (IST)
बस स्टैंड में गहराया पेयजल संकट

मधुपुर : अनुमंडल कार्याल्य के निकट बने बस स्टैंड में बुनियादी सुविधाओं की घोर कमी है। एकमात्र चापाकल के भरोसे बस स्टैंड चल रहा है। प्रतिदिन यहां से गिरिडीह, सारठ, पालोजोरी, दुमका, बोकारो आदि स्थानों के सैकड़ों यात्री आते-जाते हैं। आसपास के दुकानदार, बस संचालक और यात्री बस एक चापाकल के भरोसे रहते हैं। श्रीकात, अवध पंडित व शंभू शर्मा आदि ने बताया कि चापाकल काफी पुराना है जिस कारण प्रत्येक माह यह खराब होता रहता है। चंदा करके लोग चापाकल की मरम्मत कराते हैं। यात्रियों की प्यास बुझानी मुश्किल हो गई है। इस बस स्टैंड से प्रत्येक साल नगर पर्षद को तीन से चार लाख रुपये प्राप्त होता है। यात्री सुविधा के नाम पर कुछ नहीं किया जा रहा है। लोगों ने नगर पर्षद से समुचित सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की है।

chat bot
आपका साथी