दोगुनी होगी कोलियरी की उत्पादन क्षमता

चितरा (देवघर) : ईसीएल मुख्यालय कोलियरी के विस्तार के साथ ही विस्थापितों की समस्या के समाधान के प्रति

By Edited By: Publish:Mon, 24 Nov 2014 01:50 AM (IST) Updated:Mon, 24 Nov 2014 01:50 AM (IST)
दोगुनी होगी कोलियरी की उत्पादन क्षमता

चितरा (देवघर) : ईसीएल मुख्यालय कोलियरी के विस्तार के साथ ही विस्थापितों की समस्या के समाधान के प्रति गंभीर है। रविवार को मुख्यालय के तकनीकी व परियोजना सह योजना निदेशक बीआर रेड्डी ने कोलियरी का जायजा लिया। उनके साथ कोलियरी के महाप्रबंधक यूनुस अंसारी व अधिकारियों का दल उपस्थित था। उन्होंने बताया कि वर्तमान में कोलियरी की क्षमता ढाई मिलियन टन है। जमीन संबंधी विवाद के कारण इसमें कमी आई है। ग्रामीणों से बातचीत कर समस्या का समाधान कर लिया जाएगा। कोलियरी की उत्पादन क्षमता दोगुनी करने का प्रयास हो रहा है। मौके पर खनन महाप्रबंधक बीके सिंह, खान सुरक्षा अधिकारी यूएस तिवारी, अनुराग रंजन उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी