ग्रामीणों की सुविधा शिविर का उद्देश्य

जसीडीह (देवघर) : ग्रामीण इलाकों के लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधा देने के मकसद से रविवार को विश्व हि

By Edited By: Publish:Mon, 24 Nov 2014 01:02 AM (IST) Updated:Mon, 24 Nov 2014 01:02 AM (IST)
ग्रामीणों की सुविधा शिविर का उद्देश्य

जसीडीह (देवघर) : ग्रामीण इलाकों के लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधा देने के मकसद से रविवार को विश्व हिंदू परिषद के तत्वावधान में धरवाडीह पंचायत भवन में मधुसूदन बापट स्मृति निश्शुल्क चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन किया गया। इसका उद्घाटन विश्व हिंदू परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष कमलेश तुलस्यान और मुखिया ने किया। डॉ. एनडी मिश्रा, गौरव कुमार सिंह, अंजना भारती, डॉ. सुमन सौरभ ने मरीजों की जांच कर दवा व सुझाव दिए। ग्रामीणों की आंख व दांत की जांच की गयी। प्रदेश उपाध्यक्ष ने बताया कि ग्रामीण इलाकों में अशिक्षा व गरीबी के कारण नेत्र व दंत संबंधी बीमारियों का इलाज नहीं कराया जाता। इसी को ध्यान में रखकर शिविर आयोजित किया गया है। विहिप के विभाग मंत्री रामनरेश सिंह, जिला मंत्री पन्ना सिंह, नगर मंत्री पंकज सिंह, नगर अध्यक्ष बाबुल मंदीलवार, अभिषेक कुमार मिश्रा, उमेश कुमार मंडल उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी