नामांकन के लिए चुस्त-दुरुस्त व्यवस्था

मधुपुर (देवघर) : झारखंड विधानसभा के चौथे चरण में 13 मधुपुर विधानसभा के लिए बुधवार सुबह अधिसूचना जारी

By Edited By: Publish:Thu, 20 Nov 2014 01:25 AM (IST) Updated:Thu, 20 Nov 2014 01:25 AM (IST)
नामांकन के लिए चुस्त-दुरुस्त व्यवस्था

मधुपुर (देवघर) : झारखंड विधानसभा के चौथे चरण में 13 मधुपुर विधानसभा के लिए बुधवार सुबह अधिसूचना जारी होने के बाद नामांकन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। सुबह 11 बजे से दिन के तीन बजे तक पर्चा दाखिल करने का समय निर्धारित किया गया है। नामांकन के पहले दिन किसी भी राजनीतिक दल के प्रत्याशी द्वारा नामांकन दाखिल नहीं किया गया। एसडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी नंदकिशोर लाल ने बताया कि नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया के तहत चार प्रत्याशियों के नाम नाजिर रसीद निर्गत किया गया है। इसमें झामुमो प्रत्याशी हाजी हुसैन अंसारी, भाजपा प्रत्याशी राज पलिवार, झाविमो प्रत्याशी सहीम खान व निर्दलीय प्रत्याशी मो. इकबाल अंसारी के नाम नाजिर रसीद काटी गई है।

बताया कि सामान्य वर्ग के प्रत्याशी के लिए 10 हजार व एससी-एसटी वर्ग के प्रत्याशी को पांच हजार रुपये नामांकन शुल्क जमा करना होगा। मौके पर सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ करौं अखिलेश कुमार, मारगोमुंडा बीडीओ अमित कुमार मौजूद थे। वहीं नामांकन स्थल अनुमंडल कार्यालय के चारों ओर सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है। एसडीपीओ वीरेन्द्र कुमार चौधरी, पुलिस निरीक्षक विनोद वर्मा, थाना प्रभारी जयराम प्रसाद, सीडीपीओ पूर्णिमा कुमारी, जेएसएस विमल कुमार राउत, बीसीओ सहित सशस्त्र बल मौजूद था।

chat bot
आपका साथी