आर मित्रा में जिला बाल विज्ञान कांग्रेस 3 को

देवघर : जिला स्तरीय बाल विज्ञान कांग्रेस का आयोजन 3 नवंबर को आर मित्रा प्लस टू विद्यालय में किया जाए

By Edited By: Publish:Sat, 25 Oct 2014 01:02 AM (IST) Updated:Sat, 25 Oct 2014 01:02 AM (IST)
आर मित्रा में जिला बाल विज्ञान कांग्रेस 3 को

देवघर : जिला स्तरीय बाल विज्ञान कांग्रेस का आयोजन 3 नवंबर को आर मित्रा प्लस टू विद्यालय में किया जाएगा। इसे लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय से तमाम सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों को पत्र निर्गत कर दिया गया है ताकि छात्रों की भागीदारी सुनिश्चित हो सके।

उधर आयोजन की तैयारी को लेकर साइंस फॉर सोसायटी बैठक शुक्रवार को की गई। प्रो. रामनंदन सिंह के अध्यक्षता में हुई इस बैठक में आयोजन की सफलता को लेकर सदस्यों को अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी गई तथा निर्णय लिया गया कि जूनियर तथा सीनियर ग्रुप में अलग-अलग पंजीकरण किया जाएगा। इस दौरान निर्णायक मंडली का भी गठन किया गया, जिसमें प्रो. अरविन्द कुमार चटर्जी, प्रो. प्रदीप गुप्ता, प्रो. भोला प्रसाद साह, डॉ. एनके सिंह, डॉ. धर्मेन्द्र प्रसाद, डॉ. एमजी तिवारी, सुबोध चन्द्र झा, विरेन्द्र कुमार सिंह, विरेन्द्र चरण द्वारी, गोरेलाल मिश्र, प्रो. मोहन प्रसाद राव व प्रो. गोविन्द मंडल शामिल हैं।

राज्यस्तरीय बाल विज्ञान कांग्रेस का आयोजन 19 व 20 नवंबर को धनबाद के सिंफर में होगा। जिला स्तर पर चयनित छात्र इसमें भाग लेंगे। राष्ट्रीय स्तर पर इसका आयोजन 27 से 31 दिसंबर तक होगा। बैठक में सोसायटी के सचिव कुलदीप महतो, एकेडमिक कोडिनेटर सुबोध कुमार झा, शोभना सिंह, अनिल कुमार व प्रदीप कुमार सिंह देव आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी