स्वच्छता अभियान से संबंधित

मोहनपुर (देवघर) : संताल परगना के आयुक्त ए हक ने मंगलवार को प्रखंड कार्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरा

By Edited By: Publish:Wed, 01 Oct 2014 01:11 AM (IST) Updated:Wed, 01 Oct 2014 01:11 AM (IST)
स्वच्छता अभियान से संबंधित

मोहनपुर (देवघर) : संताल परगना के आयुक्त ए हक ने मंगलवार को प्रखंड कार्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने उत्कृष्ट पंचायत मेदनीडीह में आयोजित स्वच्छ भारत अभियान में हिस्सा लिया। निरीक्षण के क्रम में प्रखंड, अंचल व बाल विकास परियोजना कार्यालय के अधीन कार्यो के अभिलेख और पंजी का अवलोकन किया। पंजी संधारण में कई त्रुटियां पाई गई। उन्होंने इसमें सुधार लाने का निर्देश दिया। पंचायत भवन, आंगनबाड़ी केंद्र व बिरसा मुंडा आवास को लंबित पाया। कारण पूछने पर बीडीओ शैलेंद्र कुमार रजक ने बताया कि कनीय अभियंता संतोष कुमार सिंह की लापरवाही के कारण ऐसा हुआ है। आयुक्त ने अभियंता को कार्यशैली में सुधार करते हुए योजनाओं को पूरा कराने का निर्देश दिया। उन्होंने कर्मचारियों के सर्विस बुक का भी अवलोकन किया। इस दौरान मेदनीडीह में आयोजित स्वच्छ भारत अभियान कार्यक्रम का उद्घाटन किया। साथ ही स्वच्छता जागरूकता रथ को झंडी दिखाकर रवाना किया। आयुक्त ने स्वच्छता व बाल विकास विभाग द्वारा लगाए गए स्टॉलों को देखा। इस अवसर पर कहा कि स्वच्छता अभियान को सफल बनाने में अधिकारी, जनप्रतिनिधि के साथ ही आम जनता को भी अपना योगदान देना होगा। मेदनीडीह पंचायत को मुखिया और आम लोगों के प्रयास से ही इसे राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त हुआ है। मौके पर उपायुक्त अमित कुमार, डीडीसी संजय कुमार सिंह, जिप अध्यक्ष किरण कुमारी, सदस्य दिलीप ठाकुर, मुखिया राकेश झा, सीओ रश्मि लकड़ा समेत अन्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी