पूजा पंडाल तैयार, लाइटिंग पर विशेष ध्यान

देवघर : पूजा पंडालों व दुर्गा मंदिरों में सजावट का काम पूरा कर लिया गया है। पंडाल के साथ ही हर जगह ल

By Edited By: Publish:Wed, 01 Oct 2014 01:11 AM (IST) Updated:Wed, 01 Oct 2014 01:11 AM (IST)
पूजा पंडाल तैयार, लाइटिंग पर विशेष ध्यान

देवघर : पूजा पंडालों व दुर्गा मंदिरों में सजावट का काम पूरा कर लिया गया है। पंडाल के साथ ही हर जगह लाइटिंग पर विशेष ध्यान दिया गया है। सत्संग सत्संग नगर स्थित महास्वास्तिका पूजा समिति की ओर से हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी पूजा के अलावा अन्य आयोजन भी किए गए हैं। यहां मंगलवार को जहां चित्रकला प्रतियोगिता व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया वहीं बुधवार को विशेष आरती व देश के विभिन्न इलाकों से आए कलाकार सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। कृष्णापुरी में इस बार जहाज के आकार का पंडाल बनाया गया है। जेबीडी क्लब करनीबाग ने बिजली के सजावट पर विशेष ध्यान दिया है। गौशाला, जय हिंद क्लब, सर्राफ स्कूल, बिलासी आदि जगहों पर भी विशेष सजावट की गई है। बिलासी में भी हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी बिजली का सजावट सभी के आकर्षण का केन्द्र है। यहां पूजा पंडालों को भव्य तरीके से बनाया गया है। कुछ जगहों पर मेला की तरह झूला, तारामांची आदि भी लगाया गया है जहां बच्चों का मनोरंजन हो सकेगा। नौदुर्गा, बेलाबगान, बिलासी, भीरतखंड, भुरभुरा मोड़ आदि दुर्गा मंदिर में भी पारंपरिक तरीके से पूजा किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी