सप्ताह में पाच योजना करें पूरा

By Edited By: Publish:Wed, 17 Sep 2014 01:00 AM (IST) Updated:Wed, 17 Sep 2014 01:00 AM (IST)
सप्ताह में पाच योजना करें पूरा

करौं (देवघर) : प्रखंड परिसर स्थित कृषि सभागार में मंगलवार को बीडीओ अखिलेश कुमार की अध्यक्षता में बैठक हुई। इसमें पंचायतवार मनरेगा, पेंशन, इंदिरा आवास, आधार कार्ड सीडिंग आदि की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिया गया। बीडीओ ने सभी मुखिया, पंचायत व रोजगार सेवकों को सप्ताह में पाच योजनाओं को पूरा करने का निर्देश दिया। कहा कि ऐसा नहीं करनेवालों के खिलाफ कार्रवाई के लिए उपायुक्त को लिखा जाएगा। बताया कि लंबित योजनाओं को पूरा किए बिना नई योजनाएं शुरू नहीं की जाएगी। कम राशि भुगतान के कारण लंबित योजनाओं को जल्द पूरा करने का निर्देश दिया। उन्होंने मनरेगा में मजदूरों के जॉब कार्ड का 60 फीसद आधार कार्ड सीडिंग करने को कहा। लंबित इंदिरा आवास को शीघ्र पूरा करने की हिदायत दी। कहा कि मुख्यमंत्री सड़क योजना, बीआरजीएफ द्वारा क्रियान्वित योजनाओं की गुणवत्ता में किसी प्रकार से समझौता नहीं किया जाएगा। ग्रामीणों की शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। मौके पर बीसीईओ अजित सिंह, सांख्यिकी पर्यवेक्षक जीतेंद्र कुमार दुबे, बीपीओ प्रियंका जायसवाल उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी