जर्जर हटिया शेड से होती फजीहत

By Edited By: Publish:Sat, 19 Apr 2014 01:00 AM (IST) Updated:Sat, 19 Apr 2014 01:00 AM (IST)
जर्जर हटिया शेड से होती फजीहत

मधुपुर : शहर रामचंद्र हटिया बाजार में बना सब्जी शेड जर्जर हो चुका है। प्लास्टर गिरने से सब्जी विक्रेता और ग्राहक घायल हो रहे हैं। अंचल कार्यालय को हटिया से प्रतिवर्ष चार लाख रुपये राजस्व की प्राप्ति होती है। यहां पर प्रशासनिक स्तर से किसी प्रकार की बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध नहीं करायी गयी है। रोशनी की व्यवस्था नहीं होने से शाम होते ही सब्जी विक्रेताओं को लालटेन और मोमबत्ती जलाने को विवश होना पड़ता है। बारिश में स्थिति नारकीय हो जाती है। पीने के लिए पानी खरीदना पड़ता है। दबंगों ने कई दुकानों पर कब्जा कर लिया है। बावजूद इसके प्रशासन कोई पहल नहीं कर रहा है। नागरिक अधिकार मंच, झारखंड बंगाली समिति व मारवाड़ी युवा मंच आदि ने शीघ्र हटिया में कॉम्प्लेक्स बनाने की मांग की है, ताकि समस्या का स्थायी समाधान हो सके।

chat bot
आपका साथी