प्रशिक्षण प्राप्त शिक्षक को नहीं मिला पत्र

By Edited By: Publish:Sat, 19 Apr 2014 01:00 AM (IST) Updated:Sat, 19 Apr 2014 01:00 AM (IST)
प्रशिक्षण प्राप्त शिक्षक को नहीं मिला पत्र

देवघर : करौं प्रखंड अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय पथरा के शिक्षक जानकी महतो ने प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी व बीआरसी कर्मियों पर साजिश के तहत द्वितीय चुनाव प्रशिक्षण का पत्र नहीं देने का आरोप लगाया है।

उन्होंने उपायुक्त व जिला शिक्षा अधीक्षक से लिखित शिकायत करते हुए मामले की जांच तथा दोषी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि उन्होंने प्रथम चुनाव का प्रशिक्षण पत्र स्वयं बीआरसी करौं जाकर प्राप्त किया। पांच अप्रैल को उन्होंने प्रशिक्षण लिया। विद्यालय के सभी शिक्षकों के चुनाव कार्य में लग जाने के कारण उन्होंने 10 अप्रैल को विद्यालय के शिक्षा बंधु कैलाश महरा को द्वितीय पत्र लाने के लिए बीआरसी भेजा, लेकिन उनका प्रशिक्षण पत्र छोड़कर शेष का दे दिया गया। इसके बाद विद्यालय के अध्यक्ष ने भी फोन किया तथा एक अन्य शिक्षक गए तो उन्होंने भी मांगा तो नहीं दिया गया। इसके बाद प्रशिक्षण पत्र प्राप्त करने संबंधी हस्ताक्षर में भी उलटफेर किया गया है। उन्होंने इसकी जांच की मांग की है।

शिक्षक जानकीनंद महतो अपने बचाव के लिए इस तरह कर रहे हैं। सच्चाई यह है कि उन्हें बुलाया गया, इसके बाद फोन व मैसेज किया गया, इसके बाद भी वह नहीं आए तो उनको पत्र देने के लिए विद्यालय गया लेकिन उस दिन वह बगैर सूचना के विद्यालय से अनुपस्थित थे। ग्रामीणों की शिकायत है कि मनमाने ढंग से वह विद्यालय आते हैं। प्राय: गुरु गोष्ठी से गायब रहते हैं। सारे तथ्यों से उपायुक्त व जिला शिक्षा अधीक्षक को अवगत कराते हुए कार्रवाई की अनुशंसा की गई है।

अवुल वफा

बीईईओ करौं

chat bot
आपका साथी