मेले में चाउमीन खाने से 100 बीमार

जागरण टीम, देवघर, जसीडीह : जसीडीह थाना क्षेत्र के गरहीटांव गांव में आयोजित मेला के दौ

By JagranEdited By: Publish:Sun, 21 Oct 2018 10:41 PM (IST) Updated:Sun, 21 Oct 2018 10:41 PM (IST)
मेले में चाउमीन खाने से 100 बीमार
मेले में चाउमीन खाने से 100 बीमार

जागरण टीम, देवघर, जसीडीह : जसीडीह थाना क्षेत्र के गरहीटांव गांव में आयोजित मेला के दौरान शनिवार रात विषाक्त भोजन से 100 से अधिक लोग बीमार पड़ गए। अस्वस्थ लोगों में बच्चों की संख्या अधिक है। बताया गया कि इन्होंने मेले में चाउमीन खाया था। इनका इलाज सदर अस्पताल देवघर व जसीडीह अस्पताल में चल रहा है। हालांकि किसी ने संबंधित दुकानदार के खिलाफ लिखित शिकायत नहीं की। फिलहाल सभी स्वस्थ बताए जा रहे हैं।

बताया गया कि इस बार भी विजयादशमी के अगले दिन गांव में मेला लगा था। इस दौरान सैकड़ों लोगों ने चाउमीन खाया। ये लोग जसीडीह थाना क्षेत्र के गरहीटांड, पथरा, राजासार, मालेडीह, डुमरिया गांव के हैं। मेला खत्म होने के बाद सभी घर चले गए। वहां पहुंचते ही इनके पेट दर्द, उल्टी, दस्त की शिकायत होने लगी। देखते ही देखते लोगों की हालत बिगड़ गई। तत्काल स्वास्थ्य विभाग को इसकी सूचना दी गई। विभाग हरकत में आया और देवघर व मधुपुर से एंबुलेंस मंगाई गई। इन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया। स्वास्थ्य विभाग की टीम रात में गांव पहुंचकर भी कुछ लोगों का प्राथमिक उपचार किया। पीड़ितों ने बताया कि उन्होंने चाउमीन खाया था। डॉक्टरों के मुताबिक विषाक्त भोजन के कारण इनकी तबीयत खराब हुई है। श्रम मंत्री राज पलिवार ने पीड़ितों का हाल चाल पूछा।

-------------

पीड़ितों के नाम

बीमार लोगों में ललित कुमार, कुमारी शारदा, बलराम, उत्तम कुमार, राकेश कुमार, ¨रकी कुमारी, काजल कुमारी, सुमन कुमार, फुल कुमारी, शिवलाल, सुमो देवी, संजय कुमार, सुशीला देवी, उमेश कुमार, हांसदा दास, सूरज कुमार, इंदिरा कुमारी, ¨प्रसी कुमारी, करण कुमार, चांदनी कुमारी, धनंजय पांडे, उत्तम कुमार दास, गौतम कुमार दास, आयुष राज, रिया कुमारी, गौतम पांडे, सुमित कुमार, राधा कुमारी, छोटी कुमारी, नवीन कुमार, सिमरन कुमारी, सौरभ कुमार, ¨प्रस कुमार, किशन कुमार, सौरभ, स्वाति, नंदिनी, प्रीति, अंजली, विक्रम कुमार, गौरी कुमारी, रौशन कुमार, गीता देवी, रतन कुमार, दिव्यांश कुमार, चंदन कुमार, विकराल, मुस्कान, सोनी, अर्जुन, अंजली, संतोष, दिनेश, नितेश, जूंगा, रोहित, कारू, अनमोल, शिवानी, ज्योति, विशाल, कौशल्या, कैकई, ललीता, पियूष, विकाश, अंशु, डोली आदि शामिल हैं।

chat bot
आपका साथी