अधिकारी कार्यक्रम में आने वाली शिकयतों का करें निवारण : मंत्री

जागरण संवाददाता चतरा प्रदेश सरकार का महत्वाकांक्षी कार्यक्रम आपके अधिकार आपकी सरक

By JagranEdited By: Publish:Fri, 03 Dec 2021 07:25 PM (IST) Updated:Fri, 03 Dec 2021 07:25 PM (IST)
अधिकारी कार्यक्रम में आने वाली शिकयतों का करें निवारण : मंत्री
अधिकारी कार्यक्रम में आने वाली शिकयतों का करें निवारण : मंत्री

जागरण संवाददाता, चतरा : प्रदेश सरकार का महत्वाकांक्षी कार्यक्रम आपके अधिकार, आपकी सरकार-आपके द्वार की समीक्षा के लिए राज्य के नोडल पदाधिकारी सह श्रम, नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग के प्रधान सचिव प्रवीण टोप्पो शुक्रवार को चतरा पहुंचे। नोडल सचिव अपने विभाग मंत्री सत्यानंद भोगता के साथ यहां आए थे। चतरा पहुंचने पर परिसदन में उनका स्वागत किया गया। उसके बाद श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण सह कौशल विकास मंत्री सह स्थानीय राजद विधायक सत्यानंद भोगता ने नोडल अधिकारी और उपायुक्त अंजनी यादव के साथ कार्यक्रम की समीक्षा की। समीक्षा के क्रम में मंत्री ने कहा कि सरकार का यह महत्वाकांक्षी कार्यक्रम है। कार्यक्रम का उद्देश्य गांव-देहात में रहने वाले उपेक्षित और पिछड़े वर्ग को सरकार की योजनाओं से अवगत कराना तथा उससे उन्हें लाभान्वित करना है।कार्यक्रम का शुभारंभ 16 नवंबर को किया गया और इसका समापन 29 दिसंबर को होगा। प्रदेश के प्रत्येक पंचायत में आपके अधिकार, आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है। आयोजन में किसी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अधिकारी कार्यक्रमों में आने वाली शिकायतों का निवारण करें। प्रदेश नोडल पदाधिकारी ने कहा कि कार्यक्रम को लेकर ग्रामीणों में काफी उत्साह है। लोग अपनी शिकायतों को लेकर पहुंच रहे हैं। उन शिकायतों के निराकरण भी किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश नोडल पदाधिकारी के रूप में वे अब तक कई जिलों का भ्रमण कर चुके हैं। साथ ही साथ कई कार्यक्रमों में भी शिरकत की। आम लोगों की समस्याओं के निदान का यह एक बेहतर प्रयास है। सर्किट हाउस में मीटिग के बाद मंत्री, नोडल पदाधिकारी एवं उपायुक्त कार्यक्रम में शिरकत के लिए हंटरगंज प्रखंड के औरू रवाना हो गए।

chat bot
आपका साथी