विश्वकर्मा पूजा आज, तैयारियां पूरी

चतरा : भगवान विश्वकर्मा की पूजा रविवार को है। पूजा को लेकर श्रद्धालुओं में काफी उत्साह है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Sep 2017 03:00 AM (IST) Updated:Sun, 17 Sep 2017 03:00 AM (IST)
विश्वकर्मा पूजा आज, तैयारियां पूरी
विश्वकर्मा पूजा आज, तैयारियां पूरी

चतरा : भगवान विश्वकर्मा की पूजा रविवार को है। पूजा को लेकर श्रद्धालुओं में काफी उत्साह है। भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा को पंडाल में स्थापित करने व विधि विधानपूर्वक पूजा अर्चना करने की तैयारी पूरी कर ली गई है। पूजा को लेकर शनिवार को बाजार गुलजार रहा। पंडालों को आकर्षक तरीके से सजाया जा रहा है। 17 सितंबर को विश्वकर्मा पूजा पंडाल का पट खुलेगा। पूजा का कार्यक्रम देर शाम तक चलेगा। वैसे तो शहर में करीब एक दर्जन स्थानों पर विश्वकर्मा भगवान की प्रतिमा स्थापित होती है। ¨कतु भव्य पंडाल विद्युत सब स्टेशन गंदौरी मंदिर, अव्वल मोहल्ला, जतराहीबाग, पुराना पेट्रोलपंप, नगवां मोहल्ला, झारखंड मैदान सहित मोटर गैरेज आदि में बनाया जाता है। जहां श्रद्धालुओं की सर्वाधिक भीड़ उमड़ती है।

===========

मंत्र से नहीं, यंत्र से प्रसन्न होते हैं विश्वकर्मा

सिमरिया : भगवान विश्वकर्मा मंत्र से नहीं, बल्कि यंत्र से प्रसन्न होते हैं। उन्हें फूल, फल, नैवेद्य की आकांक्षा नहीं हैं। यंत्रों की उचित देखभाल व रखरखाव ही उनकी सच्ची पूजा है। ऐसे में जब हम यांत्रिक युग में जी रहे हैं, यंत्रों के बीना हम एक कदम भी नहीं चल पा रहें हैं भगवान विश्वकर्मा की पूजा आराधना अत्यंत प्रासंगिक हैं। यंत्रों की आवश्यकता हमें आदिकाल से ही पड़ने लगी थी। पूर्व में पत्थर, मिट्टी और लकड़ी के यंत्र काम आते थे। अब तो अनगिनत धातु और अधातु के यंत्र हमारे दिन चर्चा में शामिल हैं। यही कारण हैं कि पहले मात्र शिल्पी भगवान विश्वकर्मा की पूजा करते थे। अब घर घर इनकी पूजा अर्चना होती हैं। औद्योगिक प्रतिष्ठानों में लगे भारी-भरकम मशीन हो अथवा घर की छोटी सिलाई मशीन सभी में लोग भगवान विश्वकर्मा की छवि देखते हैं।

chat bot
आपका साथी