धर्मांतरण के खिलाफ जनप्रतिनिधियों को सौंपा ज्ञापन

संवाद सूत्र पत्थलगडा विश्व हिदू परिषद एंव बजरंग दल की प्रखंड इकाई कार्यकर्ताओं ने शनिवार क

By JagranEdited By: Publish:Sat, 20 Jun 2020 08:39 PM (IST) Updated:Sun, 21 Jun 2020 06:12 AM (IST)
धर्मांतरण के खिलाफ जनप्रतिनिधियों को सौंपा ज्ञापन
धर्मांतरण के खिलाफ जनप्रतिनिधियों को सौंपा ज्ञापन

संवाद सूत्र, पत्थलगडा : विश्व हिदू परिषद एंव बजरंग दल की प्रखंड इकाई कार्यकर्ताओं ने शनिवार को प्रदेश में हो रहे अवैध धर्मांतरण के खिलाफ पंचायत प्रतिनिधियों को ज्ञापन सौंपा। विहिप के प्रखंड सह मंत्री मुकेश राम के नेतृत्व में प्रखंड मुख्यालय में प्रमुख धनुषधारी राम दांगी, जिला परिषद सदस्य सुनीता देवी, मुखिया कुसुमलता कुशवाहा, सतीश कुमार, मेघन दांगी, महेश दांगी समेत अन्य को ज्ञापन सौंपा। प्रखंड मंत्री ने बताया कि कोरोना संकट की इस विकट घड़ी में विहिप, बजरंग दल के कार्यकर्ता देश के विभिन्न क्षेत्रों में लाखों लोगों की सेवा में जुटी है। इसी बीच इसाई समुदाय के लोग भोले-भाले ग्रामीण व आदिवासियों को बहला-फुसलाकर धर्मांतरण कराने में जुटे हुए हैं। जिसका विहिप व बजरंग दल कड़ी निदा करती है। उन्होनें कहा की वर्तमान राज्य सरकार से कथित छूट मिलने से मिशनरी संस्था अपनें एजेंडे के अनुरूप कार्य कर रही है। बजरंग दल ने सभी प्रतिनिधियों से अवैध रूप से किए जा रहे धर्मांतरण के विरूद्ध आवाज उठाने की मांग है।ज्ञापन सौंपने वालों में बजरंग दल जिला अखाड़ा प्रमुख मुकेश दांगी, राजकुमार राणा, सुधीर दांगी, रंजन कुमार राणा, आलोक कुमार, मोहन राम समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी