केदलीकलां गुरुद्वारा गुरुसिघ सभा का अटूट लंगर 31 तक

संवाद सूत्र हंटरगंज झारखंड-बिहार सीमंाना गोसाईडीह में केदलीकलां गुरुद्वारा गुरुसिघ ससंवाद सूत्र हंटरगंज झारखंड-बिहार सीमंाना गोसाईडीह में केदलीकलां गुरुद्वारा गुरुसिघ स संवाद सूत्र हंटरगंज झारखंड-बिहार सीमंाना गोसाईडीह में केदलीकलां गुरुद्वारा गुरुसिघ स संवाद सूत्र हंटरगंज झारखंड-बिहार सीमंाना गोसाईडीह में केदलीकलां गुरुद्वारा गुरुसिघ सभा।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 May 2020 06:38 PM (IST) Updated:Wed, 27 May 2020 06:38 PM (IST)
केदलीकलां गुरुद्वारा गुरुसिघ सभा का अटूट लंगर 31 तक
केदलीकलां गुरुद्वारा गुरुसिघ सभा का अटूट लंगर 31 तक

संवाद सूत्र, हंटरगंज : झारखंड-बिहार सीमाना गोसाईडीह में केदलीकलां गुरुद्वारा गुरुसिघ सभा की कमेटी ने मंगलवार से प्रवासी मजदूरों के सेवा भावना से अटूट लंगर कार्यक्रम का शुभारंभ कर दिया था।जो 31 मई तक चलेगा।यह अटुट लंगर सिखों के पांचवें गुरु अर्जनदेव जी महाराज के शहीदी गुरुपर्व के उपलक्ष्य में आरंभ किया गया है।यहां बता दें कि प्रति दिन उक्त सीमाना गोसाईडीह से सैकड़ों लोगों का आना शुरू है।इन प्रवासियों को निस्वार्थ भाव से सिख धर्मलंबियों भोजन करा रहे है। प्रत्येक आने-जाने वाले लोगों के लिए पुड़ी-सब्जी, सलाद, शरबत एवं ठंडे पानी का वितरण किया जा रहा है। बुधवार सुबह से ही करीब 250-300 प्रवासी मजदूरों को भोजन कराया गया।इसके साथ ही वहां सुरक्षा में तैनात कोरोना योद्धाओं को भी नाश्त एवं शरबत दिया गया। इस मौके पर गुरुद्वारा गुरुसिंह सभा केदलीकलां की ओर से, सरदार ज्ञान सिंह, सरदार बलवंत सिंह, लप्पु सिंह एवं सत्यपाल सिंह, अशोक सिंह,संजय एवं समस्त केदलीकलां के सिखधर्मलंबी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी