तीन ¨क्वटल डोडा व ड्रग्स बनाने का केमिकल के साथ तीन गिरफ्तार

पत्थलगडा : पुलिस ने तीन क्विंटल डोडा पाउडर व ड्रग्स बनाने का केमिकल के साथ एक ही परिवार

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 Jun 2018 06:48 PM (IST) Updated:Wed, 27 Jun 2018 06:48 PM (IST)
तीन ¨क्वटल डोडा व ड्रग्स बनाने का केमिकल के साथ तीन गिरफ्तार
तीन ¨क्वटल डोडा व ड्रग्स बनाने का केमिकल के साथ तीन गिरफ्तार

पत्थलगडा : पुलिस ने तीन क्विंटल डोडा पाउडर व ड्रग्स बनाने का केमिकल के साथ एक ही परिवार के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर अफीम तस्करी के एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया है। साथ ही पुलिस को भारी मात्रा में अफीम उत्पाद मिला है। बुधवार को पुलिस अधीक्षक अखिलेश बी बरियार ने पत्थलगडा थाना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि अफीम तस्करी की गुप्त सूचना के आधार पर डीएसपी प्रदीप कश्यप के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। गठित टीम पत्थलगडा थाना के ¨सघानी गांव में छापामारी अभियान चलाया गया। इस दौरान पुलिस को भारी मात्रा में अफीम उत्पाद और ड्रग्स बनाने के केमिकल बरामद किया है। पुलिस दस लाख रुपए के बाजार मूल्य के तीन ¨क्वटल अफीम का डोडा और ड्रग्स बनाने के केमिकल व अन्य संदिग्ध सामान बरामद किया गया है। केमिकल का उपयोग अफीम से ब्राउन शुगर व ड्रग्स बनाने में होता है। इसकी जांच की जा रही है।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अफीम का डोडा पिसा हुआ और पाउडर के रूप में मिला है। हो सकता है इसका उपयोग ड्रग्स बनाने में होता होगा। नारकोटिक्स विभाग की टीम इन संदिग्ध वस्तुओं की जांच कर रही है। इस मामले में पत्थलगडा थाना कांड संख्या 27/18 में छह लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। उन्होंने बताया कि मुख्य आरोपी मुकेश केसरी और उसकी पत्नी रीता केसरी फरार है। जबकि मिथिलेश केशरी, सुबोध केशरी और सुरेश केशरी को मौके पर ही गिरफ्तार किया गया है। ये सभी सगे भाई हैं। एसपी अखिलेश बी बरियार ने कहा कि अफीम के विरुद्ध कार्रवाई में तेजी लाई जाएगी। अभियान लगातार जारी है। अफीम तस्करी को रोकने के लिए जिला स्तर पर एक सेल का गठन किया गया है। पुलिस तस्करी को रोकने के लिए गंभीरता से काम कर रही है। अफीम कारोबार में शामिल कोई भी व्यक्ति को बक्सा नहीं जाएगा। प्रेस कॉन्फ्रेंस में नारकोटिक्स विभाग के सुरेश कुमार, राहुल त्रिपाठी, डीएसपी प्रदीप कश्यप, इंस्पेक्टर, थाना प्रभारी नवीन रजक अन्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी