मारपीट मामले में तीन गिरफ्तार

मारपीट के मामले में दो पक्षों से 3 लोगों को भेजा गया जेल गिद्धौर थाना क्षेत्र के किरकिरा गांव से दो पक्षों से अलग-अलग मामले में रविवार को स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई। दर्ज प्राथमिकी के पश्चात दोनों पक्षों से तीन लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। बताया गया कि किरकिरा गांव के मो.वदूद की पत्नी रेहाना खातून ने छेड़खानी व मारपीट करने की प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसमें स्वर्गीय कुर्बान मियां के पुत्र समुद को अभियुक्त बनाया गया है। प्राथमिकी दर्ज के बाद समुद मिया को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया। जबकि दूसरे पक्ष से मो. समुद ने जान मारने की नीयत से मारपीट करने की प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसमें रिजवान खातून महबूब आलम मुतलिब आलम व मो. सवाज को अभियुक्त बनाया है। इधर पुलिस ने दूसरे पक्ष से मो. महबूब आलम व सावज आलम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। जबकि मामले की तहकीकात की जा रही है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 May 2019 05:56 PM (IST) Updated:Sun, 05 May 2019 05:56 PM (IST)
मारपीट मामले में तीन गिरफ्तार
मारपीट मामले में तीन गिरफ्तार

गिद्धौर : स्थानीय थाना में किरकिरा गांव के दो पक्षों से अलग-अलग मामला दर्ज कराया है। दर्ज प्राथमिकी के पश्चात दोनों पक्षों से तीन लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। बताया गया कि किरकिरा गांव के मो. वदूद की पत्नी रेहाना खातून ने छेड़खानी व मारपीट करने की प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसमें स्वर्गीय कुर्बान मियां के पुत्र समुद को अभियुक्त बनाया गया है। प्राथमिकी दर्ज के बाद समुद मिया को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया। जबकि दूसरे पक्ष से मो. समुद ने जान मारने की नीयत से मारपीट करने की प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसमें रिजवान खातून, महबूब आलम, मुतलिब आलम व मो. सवाज को अभियुक्त बनाया है। इधर पुलिस ने दूसरे पक्ष से मो. महबूब आलम व सावज आलम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। जबकि मामले की तहकीकात की जा रही है।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी