हंटरगंज में अवैध शराब की दस भट्ठियां ध्वस्त, तीन टन जावा को किया नष्ट

संवाद सूत्र हंटरगंज(चतरा) दुर्गा पूजा और बिहार चुनाव को देखते हुए जिले में अवैध शराब क

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Oct 2020 07:14 PM (IST) Updated:Fri, 23 Oct 2020 07:14 PM (IST)
हंटरगंज में अवैध शराब की दस भट्ठियां ध्वस्त, तीन टन जावा को किया नष्ट
हंटरगंज में अवैध शराब की दस भट्ठियां ध्वस्त, तीन टन जावा को किया नष्ट

संवाद सूत्र, हंटरगंज(चतरा): दुर्गा पूजा और बिहार चुनाव को देखते हुए जिले में अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ व्यापक अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत गुरुवार की शाम हंटरगंज थाना पुलिस और उत्पाद विभाग की संयुक्त छापेमारी में 10 अवैध शराब भट्ठियों को ध्वस्त किया गया है। साथ ही तीन टन जावा और करीब ढाई सौ लीटर शराब को छापेमारी दल ने नष्ट कर दिया। पुलिस और उत्पाद विभाग की संयुक्त कार्रवाई थाना क्षेत्र के जबड़ा गांव में की गई है। अभियान का नेतृत्व उत्पाद विभाग के सब इंस्पेक्टर निर्मल मरांडी एवं हंटरगंज थाना के सहायक अवर निरीक्षक अजय कुमार कर रहे थे। गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई है। सब इंस्पेक्टर निर्मल मरांडी ने बताया कि जबड़ा गांव में अवैध शराब के भट्ठियों के संचालन को लेकर लगातार गुप्त सूचनाएं मिल रही थी। जिसके आलोक में उत्पाद विभाग और हंटरगंज थाना पुलिस ने एक साझा छापेमारी टीम का गठन करते हुए अभियान चलाने को लेकर संबंधित गांव में पहुंची। छापेमारी दल को देखते ही अवैध शराब के कारोबार में संलिप्त तस्कर भाग गए। उसके बाद छापेमारी दल के सदस्यों ने एक के बाद एक 10 भट्ठियों को ध्वस्त कर दिया और करीब तीन टन जावा तथा 250-300 लीटर तैयार शराब को नष्ट कर दिया। कारोबार में संलिप्त तस्करों की पहचान की जा रही है। पहचान मिलते ही उन सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि हंटरगंज थाना क्षेत्र में बड़ी संख्या में अवैध महुआ शराब की भट्ठियां संचालित है। इसकी जानकारी लगातार मिल रही है और कार्रवाई भी हो रही है। एक माह के भीतर यह तीसरी बड़ी कार्रवाई है।

chat bot
आपका साथी