चतरा में सड़क हादसा, वाहन के नीचे दबकर चालक की मौत Chatra News

मृतक चालक नागेश्वर सिंह भोक्ता बेढ़ना गांव निवासी रामजीत सिंह भोक्ता का पुत्र था। उसकी उम्र करीब 26 वर्ष की थी। वह सीमराडीह गांव निवासी कैलाश लोहार का सवारी गाड़ी चलाता था।

By Alok ShahiEdited By: Publish:Fri, 11 Oct 2019 07:46 AM (IST) Updated:Fri, 11 Oct 2019 07:46 AM (IST)
चतरा में सड़क हादसा, वाहन के नीचे दबकर चालक की मौत Chatra News
चतरा में सड़क हादसा, वाहन के नीचे दबकर चालक की मौत Chatra News

कान्हाचट्टी (चतरा), जेएनएन। राजपुर थाना क्षेत्र के बेंगोकला पंचायत अंतर्गत बेढ़ना गांव में गुरुवार की रात एक सवारी गाड़ी अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिसमें चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृतक चालक नागेश्वर सिंह भोक्ता बेढ़ना गांव निवासी रामजीत सिंह भोक्ता का पुत्र था। उसकी उम्र करीब 26 वर्ष की थी। नागेश्वर सीमराडीह गांव निवासी कैलाश लोहार का सवारी गाड़ी चलाता था। गुरुवार देर शाम सवारी गाड़ी के मालिक ने उसे फोन कर अपने घर पर बुलाया था।

इस दौरान चालक सवारी गाड़ी लेकर मालिक के घर जा रहा था। इसी क्रम में बेंगोकला  गांव के समीप तीखा मोड में गाड़ी तेज रफ्तार में होने के कारण अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। चालक गाड़ी के नीचे दब गया और उसकी मौत हो गई। घटनास्थल के आसपास कोई व्यक्ति मौजूद नहीं थे। बाजार से लौटने के क्रम में कुछ लोगों ने देखा की सवारी गाड़ी पलटी हुई थी। ड्राइवर गाड़ी के नीचे दबा हुआ था।

इसकी जानकारी आस-पास के गांव वालों की दी। देखते ही देखते ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठी हो गई। ग्रामीणों के सहयोग से सवारी गाड़ी को सीधा किया गया और ड्राइवर को निकाला गया। उसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।

chat bot
आपका साथी