सरेंडर ही नक्सलियों के पास एकमात्र विकल्प : एसपी

सरेंडर ही नक्सलियों के पास एकमात्र विकल्पएसपी जागरण संवाददाता चतरा पुलिस के समक्ष सरेंडर करना ही नक्सलियों के पास अब एकमात्र विकल्प बचा है। नक्सलियों को सरकार व प्रशासन का प्रस्ताव मान लेना चाहिए। सरेंडर करने से नक्सलियों को कई लाभ मिलेंगे। यह बात पुलिस अधीक्षक अखिलेश वी वारियर ने संवाददाता सम्मेलन में कहीं। उन्होंने कहा कि सरकार के सरेंडर पॉलिसी में नक्सलियों के लिए कई योजनाएं हैं। नक्सली अगर समय रहते सरेंडर कर देते हैं तो उनका आगे का जीवन सही सलामत बीत सकता है। ऐसे में नक्सलियों को अब पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर देना चाहिए। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पुलिस ने अब टॉप मोस्ट नक्सलियों को अपने टारगेट पर ले लिया है। इसमें भाकपा माओवादी के साथ टीपीसी के भी सुप्रीम कमांडर है। समय रहते इन नक्सलियों ने अगर सरेंडर नहीं किया तो इनके विरुद्ध ठोस कार्रवाई की जाएगी। पुलिस किसी भी सूरत में इन नक्सलियों को ढूंढ निकालेगी।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 03 Nov 2019 08:28 PM (IST) Updated:Sun, 03 Nov 2019 08:28 PM (IST)
सरेंडर ही नक्सलियों के पास एकमात्र विकल्प : एसपी
सरेंडर ही नक्सलियों के पास एकमात्र विकल्प : एसपी

जागरण संवाददाता चतरा: पुलिस के समक्ष सरेंडर करना ही नक्सलियों के पास अब एकमात्र विकल्प बचा है। नक्सलियों को सरकार व प्रशासन का प्रस्ताव मान लेना चाहिए। सरेंडर करने से नक्सलियों को कई लाभ मिलेंगे। यह बात पुलिस अधीक्षक अखिलेश बी वारियर ने संवाददाता सम्मेलन में कहीं। उन्होंने कहा कि सरकार के सरेंडर पॉलिसी में नक्सलियों के लिए कई योजनाएं हैं। नक्सली अगर समय रहते सरेंडर कर देते हैं तो उनका आगे का जीवन सही सलामत बीत सकता है। ऐसे में नक्सलियों को अब पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर देना चाहिए। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पुलिस ने अब टॉप मोस्ट नक्सलियों को अपने टारगेट पर ले लिया है। इसमें भाकपा माओवादी के साथ टीएसपीसी के भी सुप्रीम कमांडर है। समय रहते इन नक्सलियों ने अगर सरेंडर नहीं किया तो इनके विरुद्ध ठोस कार्रवाई की जाएगी। पुलिस किसी भी सूरत में इन नक्सलियों को ढूंढ निकालेगी।

chat bot
आपका साथी