पुरानी योजनाओं को बंद करने का निर्देश

गिद्धौर : प्रखंड कार्यालय में मंगलवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी एजाज हुसैन अंसारी ने मनरेगा व

By JagranEdited By: Publish:Tue, 17 Apr 2018 08:49 PM (IST) Updated:Tue, 17 Apr 2018 08:49 PM (IST)
पुरानी योजनाओं को बंद करने का निर्देश
पुरानी योजनाओं को बंद करने का निर्देश

गिद्धौर : प्रखंड कार्यालय में मंगलवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी एजाज हुसैन अंसारी ने मनरेगा व प्रखंड कर्मियों के साथ बैठक किया। बैठक में मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा की गई। प्रखंड विकास पदाधिकारी ने प्रधानमंत्री आवास योजना वर्ष 2016- 17 के सभी लाभुकों की राशि भुगतान करते हुए शून्य करने का निर्देश पंचायत सेवकों को दिया है। जबकि उन्होंने वर्ष 17-18 के 381 पीएम आवास के निर्माण तेजी गति से करने का निर्देश पंचायत सचिव को दिया। वहीं मनरेगा के कार्य में तेजी लाने की भी बात कहीं। बीडीओ ने माफी के बाद सामग्री की राशि भुगतान करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि कार्य में कोताही बर्दाश्त नहीं होगी। बैठक में पूर्व के पुराने योजनाओं को कार्य कराते हुए बंद करने निर्देश दिया। जबकि श्रम बजट के अनुसार मानव दिवस सृजित करने की बात है। प्रखंड विकास पदाधिकारी ने सेवन रजिस्टर को समय पर संधारण करने का भी निर्देश दिया। बीडीओ ने मनरेगा के वर्ष 2015-16 व 2016-17 के पुरानी योजनाओं को यथावत बंद करने का निर्देश बीपीओ को दिया।14 वें वित्त आयोग की राशि से विद्यालयों में बनाए गए हैंड वाश की सूची उपलब्ध कराने की बात कही गई। जबकि पेयजल की समस्या पर संबंधित पंचायत के पंचायत सचिव को नजर रखने का निर्देश दिया। बैठक में प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी जितेंद्र कुमार,सहायक अभियंता मनोज कुमार, कनीय अभियंता रूपेश महतो,पंचायत सचिव लखन यादव, मो. नसीम उद्दीन अंसारी, कमलेश कुमार वर्मा, विनोद कुमार गुप्ता, धीरज कुमार रजक,आशीष कुमार, रोजगार सेवक गो¨वद कुमार दांगी, सुनील कुमार,उर्शिला टूटी,रोहित कुमार, टेकनारायण राम,मोनिका नाग, देवकीनंदन राम सहित अन्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी