भद्रकाली मंदिर में विधि-विधान पूर्वक नवरात्र का समापन

संवाद सहयोगी इटखोरी(चतरा) ऐतिहासिक मां भद्रकाली मंदिर में पावन नवरात्र का समापन पूरे विि

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Oct 2020 06:39 PM (IST) Updated:Tue, 27 Oct 2020 06:39 PM (IST)
भद्रकाली मंदिर में विधि-विधान पूर्वक नवरात्र का समापन
भद्रकाली मंदिर में विधि-विधान पूर्वक नवरात्र का समापन

संवाद सहयोगी, इटखोरी(चतरा): ऐतिहासिक मां भद्रकाली मंदिर में पावन नवरात्र का समापन पूरे विधि विधान पूर्वक किया गया। इस अवसर पर मंदिर परिसर में हवन पूजा का भी आयोजन हुआ। जिसमें सैकड़ों श्रद्धालु भक्त शामिल हुए। स्थानीय सांसद सुनील कुमार सिंह तथा विधायक किसुन कुमार दास ने भी मां भद्रकाली मंदिर में पूजा अर्चना की। शनिवार को मंदिर परिसर में नवरात्र की संधि बलि का अनुष्ठान किया गया था। रविवार को दुर्गा सप्तशती का अंतिम पाठ करने के पश्चात नवरात्र में स्थापित कलश को पवित्र महाने नदी में विधि-विधान पूर्वक विसर्जित किया गया। इसके बाद मंदिर परिसर में अवस्थित यज्ञशाला में नवरात्र के विसर्जन के हवन का अनुष्ठान किया गया। जिसमें स्थानीय भक्तों के साथ दूरदराज से आए श्रद्धालु भी शामिल हुए। सबों ने विश्व कल्याण के उद्देश्य से हवन कुंड में आहुति दी। रविवार को ही सांसद सुनील कुमार सिंह तथा विधायक किसुन कुमार दास अपने समर्थकों के साथ पूजा अर्चना के लिए मंदिर परिसर में पहुंचे थे। पूजा के पश्चात सांसद ने कहा कि उन्होंने माता से क्षेत्र में सुख समृद्धि के साथ लोगों को निरोग रखने की कामना की है। सोमवार को विजयादशमी का त्योहार मनाने के बाद संध्या के वक्त में क्षेत्र में स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमाओं को भक्तों ने नम आंखों से विसर्जित किया। कोरोना को लेकर सरकार के द्वारा जारी गाइडलाइन का उल्लंघन न हो इसके लिए शनिवार से ही स्थानीय प्रशासन चौकस नजर आया। बीडीओ विजय कुमार, सीओ बैजनाथ कामती, थाना प्रभारी सचिन कुमार दास पुलिस बल के साथ गश्ती करते दिखें।

chat bot
आपका साथी