ब्लैक लिस्टेड हो चुके सातों पैक्स पर नहीं हुई प्राथमिकी

जागरण संवाददाता चतरा बीज घोटाला के आरोपी सातों पैक्स चार जून को काली सूची में डाल दिए

By JagranEdited By: Publish:Sun, 02 Aug 2020 07:00 PM (IST) Updated:Sun, 02 Aug 2020 07:00 PM (IST)
ब्लैक लिस्टेड हो चुके सातों पैक्स पर नहीं हुई प्राथमिकी
ब्लैक लिस्टेड हो चुके सातों पैक्स पर नहीं हुई प्राथमिकी

जागरण संवाददाता, चतरा : बीज घोटाला के आरोपी सातों पैक्स चार जून को काली सूची में डाल दिए गए हैं। उनके किसी भी प्रकार के व्यापार व बैंक एकाउंट से जमा निकासी पर पाबंदी लगा दी गई है। इतना ही नहीं अब वे नोडल पैक्स भी नहीं रहे। नोडल के रूप में चयन का आदेश को भी निरस्त कर दिया गया है। चतरा जिला सहकारिता पदाधिकारी ने अपनी इस कार्रवाई की जानकारी संबंधित विभागीय अधिकारियों, जिला कृषि पदाधिकारी, उपायुक्त और राज्य के विभागीय निबंधक को पत्र भेजकर दी है। दरअसल कृषि विभाग द्वारा किसानों को अनुदानित दर पर बीज उपलब्ध कराने की योजना के तहत जिले की नोडल पैक्सों व व्यापार मंडल सहयोग समितियों को वित्तीय वर्ष 2014-15 से 2016-17 के बीच बीज उठाव एवं वितरण करने के लिए अग्रिम राशि दी थी। अग्रिम मद का 41.31 लाख रुपये सात पैक्सों पर बकाया है। अग्रिम के समायोजन को लेकर जिला सहकारिता पदाधिकारी कामदेव दास ने उन्हें कई बार पत्र लिखा। लेकिन पैक्स अध्यक्षों ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया। बाद में उनके विरूद्ध निलाम-पत्र वाद दाखिल किया गया। लेकिन उसके बाद भी अग्रिम का समायोजन नहीं कराया। परिणामस्वरूप जिला सहकारिता पदाधिकारी ने हंटरगंज व्यापार मंडल सहयोग समिति, टंडवा प्रखंड के गाड़ीलौंग पैक्स लिमिटेड, सदर प्रखंड के सीमा हफुआ पैक्स लिमिटेड व नवादा पैक्स लिमिटेड, टंडवा प्रखंड के तेलियाडीह पैक्स लिमिटेड, प्रतापपुर प्रखंड के योगियारा पैक्स लिमिटेड और लावालौंग प्रखंड के लावालौंग पैक्स लिमिटेड को नोडल की श्रेणी से हटाते हुए ब्लैक लिस्टेड कर दिया है तथा संबंधित प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारियों को उनके खिलाफ 48 घंटों के भीतर प्राथमिकी दर्ज कराने का आदेश दिया है। प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश 28 जुलाई को दिया गया है। लेकिन अब तक घोटाला के आरोपी व्यापार मंडल सहयोग समिति व पैक्सअध्यक्षों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है।

chat bot
आपका साथी