झारखंड के चतरा में व्यवसायी के घर एनआइए का छापा, टेरर फंडिंग का आरोप

NIA raid in chatara. झारखंड के चतरा में टेरर फंडिंग के आरोप में व्यवसायी के घर एनआइए ने छापामारी की है।

By Sachin MishraEdited By: Publish:Fri, 03 May 2019 02:45 PM (IST) Updated:Fri, 03 May 2019 02:45 PM (IST)
झारखंड के चतरा में व्यवसायी के घर एनआइए का छापा, टेरर फंडिंग का आरोप
झारखंड के चतरा में व्यवसायी के घर एनआइए का छापा, टेरर फंडिंग का आरोप
चतरा, जेएनएन। झारखंड के चतरा में सिमरिया के व्यवसायी राम नारायण सिंह के घर में शुक्रवार को एनआइए की टीम ने छापा मारा। छापेमारी में सिमरिया बीडीओ, सीओ और थाना प्रभारी भी शामिल हुए।

छापेमारी सुबह 5:00 बजे से अपरान्ह 2:00 बजे दिन तक चली। छापेमारी के वक्त घर में व्यवसायी राम नारायण सिंह, उनकी पत्नी, पुत्रवधू और छोटे बच्चे उपस्थित थे। छापेमारी में क्या कुछ कार्रवाई हुई है, इसकी जानकारी प्राप्त नहीं हुई है।

गौरतलब है कि इससे पहले एनआइए की टीम ने दो माह पूर्व उनके छोटे पुत्र ट्रांसपोर्ट व्यवसाय छोटू सिंह को गिरफ्तार किया था। संभावना जताई जा रही है कि टेरर फंडिंग को लेकर एनआइए ने यह कार्रवाई की है। 

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी