हंटरगंज में दो से तीन घंटे ही रह रही है बिजली, परेशान लोगों ने कहा, करेंगे आंदोलन

- शारीरिक दूरी का पालन करते हुए लोगों ने की बैठक - लोगों ने कहा नहीं सुधरे हालात तो चर

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 May 2020 05:57 PM (IST) Updated:Sun, 17 May 2020 05:57 PM (IST)
हंटरगंज में दो से तीन घंटे ही रह रही है बिजली, परेशान लोगों ने कहा, करेंगे आंदोलन
हंटरगंज में दो से तीन घंटे ही रह रही है बिजली, परेशान लोगों ने कहा, करेंगे आंदोलन

- शारीरिक दूरी का पालन करते हुए लोगों ने की बैठक

- लोगों ने कहा, नहीं सुधरे हालात तो चरणबद्ध तरीके से करेंगे आंदोलन संवाद सूत्र, हंटरगंज: प्रखंड में इन दिनों बिजली संकट विकराल रूप धारण कर चुका है। यहां लोगों को दिनभर में महज दो से तीन घंटे ही बिजली ही मिल रही है। वह भी नियमित नहीं। इधर, इस अव्यवस्था से गुस्साए लोगों ने रविवार को लॉकडाउन के बीच शारीरिक दूरी का पालन करते बैठक की। व यह निर्णय लिया कि यदि दो से चार दिनों में व्यवस्था बेहतर नहीं हुई, तो चरणबद्ध तरीके से वे आंदोलन करेंगे। लोगों का आरोप है कि अधिकारी झूठा आश्वासन दे रहे हैं। वहीं, कार्यपालक अभियंता खुद यह स्वीकार कर रहे हैं कि इलाके में विभाग द्वारा आठ घंटे बिजली की सप्लाई की जा रही है। बेहतर आपूर्ति के लिए बनाए गए सब स्टेशन, हालात में नहीं हुआ सुधार

जिले का सबसे बड़ा प्रखंड होने के कारण उपभोक्ता की संख्या ज्यादा है। वशिष्ठनगर थाना क्षेत्र में बिजली की आपूíत सुनिश्चित करने के लिए रक्शी गांव में बिजली सब स्टेशन बनाया गया था। जिससे उक्त क्षेत्र में बिजली की आपूíत अच्छे ढ़ग से हो सके। इसी प्रकार हंटरगंज थाना क्षेत्र में बिजली आपूíत करने के लिए डुमरीकलां स्थित सबस्टेशन बनाया गया था। जिससे उक्त थाना क्षेत्र में बिजली की नियमित आपूíत किया जा सके। लेकिन दोनों सबस्टेशन से बिजली आपूíत न के बराबर हो रहा है। अधिकारी खुद कह रहे हैं आठ घंटे दे रहे हैं बिजली

इधर, कार्यपालक अभियंता से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि हंटरगंज प्रखंड में चौबीस घंटे में आठ घंटा बिजली उपलब्ध कराया जा रहा है। दैनिक जागरण संवाददाता ने जब उनसे इस पर सवाल पूछा तो उन्होंने कहा आप ही देख लीजिए। कितने घंटे बिजली रह रही है। उन्होंने यह भी कहा कि उक्त प्रखंड से कम राजस्व की प्राप्ति होती है। अधिकतर गांवो में अब तक नहीं लगा है मीटर

दरअसल, प्रखंड के अधिकांश गांवों में अब तक घर पर बिजली मीटर नही लगाया गया है। अगर उपभोक्ताओं के घर पर मीटर लगा है,तो उसमें बिजली का कनेक्शन नही किया गया है। फर्जी कनेक्शन किए जाने का भी मामला पूर्व में प्रकाशित किया गया था।

chat bot
आपका साथी