मंडियों में टमाटर बिक रहा 30 से 35 रुपए प्रति किलो

संवाद सहयोगी गिद्धौर (चतरा) प्रखंड के किसानों को सब्जियों के बेहतर दाम मिलने के बाद व्यापार

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 Oct 2021 08:08 PM (IST) Updated:Thu, 28 Oct 2021 08:08 PM (IST)
मंडियों में टमाटर बिक रहा 30 से 35 रुपए प्रति किलो
मंडियों में टमाटर बिक रहा 30 से 35 रुपए प्रति किलो

संवाद सहयोगी, गिद्धौर (चतरा): प्रखंड के किसानों को सब्जियों के बेहतर दाम मिलने के बाद व्यापारी हाथों हाथ ले रहे हैं। टमाटर की भाव स्थानीय मंडियों में 25 से 27 रुपये है। जबकि अन्य सब्जियों की उचित दाम में बिकने के साथ ही टमाटर के दाम मिलने से प्रखंड के किसानों के चेहरे खिल गए हैं। इससे पहले फूलगोभी, गोभी और मटर में किसानों को काफी घाटा उठाना पड़ा था। पिछले साल सीजन के दौरान टमाटर पांच से दस रुपए किलो तक बिका था। इस बार किसानों को टमाटर के दाम तीन गुना अधिक मिल रहे हैं। किसानों को उम्मीद जगी है कि पिछले साल के नुकसान की भरपाई इस साल हो जाएगी।

इस वर्ष प्रखंड के किसानों के साथ युवाओं ने भी टमाटर उत्पादन के व्यवसाय को अपनाया है। कोरोना काल में युवाओं का फसलों की ओर रुझान बढ़ा है। किसान शिवकुमार दांगी, मनोज कुमार, प्रमोद कुमार, बिनोद दांगी ने कहा कि सब्जी की भाव में बरसात के मौसम में हर वर्ष टमाटर के दामों में गिरावट आती है। इस वर्ष फसल के जो दाम अभी मिल रहे हैं। इसकी उम्मीद किसानों को नहीं थी। टमाटर के 25 से 27 रुपये किलो दाम मिलने से किसान खुश है। हालांकि कुछ किसानों का कहना है की इस वर्ष फसल की कम पैदावार होने की वजह से किसानों को टमाटर के अच्छे दाम मिल रहे हैं। गुरुवार को टमाटर का थोक भाव 25 से 27 रुपये किलो तक रहा। जबकि बाजार में बैठकर किसान 30 से 35 रुपए प्रति किलो बेच रहे हैं।

chat bot
आपका साथी