डीबीटी से निहाल नहीं 66,253 स्कूली नौनिहाल

जुलकर नैन चतरा जिले में तीसरी से दसवीं कक्षा तक के 66253 स्कूली छात्रों के खातों में सरक

By JagranEdited By: Publish:Wed, 14 Apr 2021 10:31 PM (IST) Updated:Wed, 14 Apr 2021 10:31 PM (IST)
डीबीटी से निहाल नहीं 66,253 स्कूली नौनिहाल
डीबीटी से निहाल नहीं 66,253 स्कूली नौनिहाल

जुलकर नैन, चतरा : जिले में तीसरी से दसवीं कक्षा तक के 66,253 स्कूली छात्रों के खातों में सरकारी लाभ की राशि सीधे नहीं पहुंच रही है। संबंधित स्कूल प्रबंधन समितियों के माध्यम से यह राशि उन्हें भेजी तो जा रही है, मगर उनमें कितने बच्चों को इसका समुचित लाभ मिल रहा है, यह कहना मुश्किल है। दरअसल प्रखंड संसाधन केंद्र को अब तक उन स्कूली छात्रों के बैंक खाते उपलब्ध नहीं कराएं गए हैं। सच तो यह है कि उन छात्रों का अब तक किसी भी बैंक में खाता खुला ही नहीं है। यहां तक कि ऐसे 56, 202 छात्रों का आधार कार्ड नंबर भी उपलब्ध नहीं कराया गया है। लिहाजा उनका आधार बैंक खातों से नहीं जोड़ा जा सका है। जिला शिक्षा परियोजना में उपलब्ध आंकड़े के मुताबिक प्रथम से दसवीं कक्षा तक विभिन्न विद्यालयों में 1,90,992 छात्र नामांकित हैं। इनमें 1,24,739 छात्रों के बैंक खाते उपलब्ध हो पाए हैं। इसी तरह महज 1,31,185 छात्रों का आधार कार्ड का नंबर उपलब्ध हुए हैं। जिनका बैंक में खाता है, उन बच्चों को पोशाक, प्रतिपूर्ति भत्ता आदि का पैसा ट्रांसफर कर दिया जाता है और जिनके पास खाता नहीं है, उन्हें विद्यालय प्रबंधन समिति के जरिए राशि मुहैया कराई जाती है। वैश्विक महामारी कोरोना के संक्रमण को लेकर 25 मार्च 2020 से स्कूल और कालेज बंद थे। संक्रमण का प्रभाव जब थोड़ा कम हुआ, तो फरवरी 2021 से आठवीं तक की कक्षाएं शुरू कर दी गई। लेकिन अब फिर से स्कूलों को बंद कर दिया गया है। हालांकि मध्याह्न भोजन योजना बंद नहीं हुई। बच्चों के बीच चावल और प्रतिपूर्ति भत्ता की राशि का वितरण किया जा रहा है।

पहली व दूसरी कक्षा के बच्चों का नहीं होता बैंक खाता :

पहली और दूसरी कक्षा के बच्चों का बैंक खाता नहीं होता है। उनके नाम पर आने वाली आवंटित राशि विद्यालय प्रबंधन समिति के बैंक खाता में उपलब्ध करा दी जाती है। विद्यालय प्रबंधन समिति बैंक से राशि की निकासी कर उसका वितरण बच्चों में करती है।

::::::::::::::::::::::::::::::::::::::

प्रखंडवार नामांकित और बैंक खाता प्राप्त बच्चों की संख्या

प्रखंड कुल नामांकन बैंक खाताधारक

चतरा 21,825 12,878

कान्हाचट्टी 99032 4,142

हंटरगंज 44,463 38,918

इटखोरी 10,098 9,323

गिद्धौर 8,106 5,664

पत्थलगडा 5,502 3,319

मयूरहंड 7,074 6,647

सिमरिया 17,451 12,026

लावालौंग 12,140 3,513

टंडवा 19,015 10,955

प्रतापपुर 28,151 13,749

कुंदा 8,135 3,605

कुल 1,90,992 1,24,739

:::::::::::::::::::::::::::::::::::::::

कोट

जिन बच्चों का बैंक खाता नहीं है, उनकी राशि विद्यालय प्रबंधन समिति के बैंक खाता में उपलब्ध करा दी जाती है। विद्यालय प्रबंधन समिति का यह दायित्व है कि बच्चों तक राशि उपलब्ध कराए। यदि राशि बच्चों तक उपलब्ध नहीं कराती है, तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

जितेंद्र कुमार सिन्हा, जिला शिक्षा अधीक्षक, चतरा।

chat bot
आपका साथी