हैवाननियत की शिकार विधवा मामले को लेकर डीसी से मिले सांसद

जागरण संवाददाता चतरा हैवानियत की शिकार विधवा के मामले को लेकर स्थानीय सांसद डा. सुनील

By JagranEdited By: Publish:Sun, 10 Jan 2021 07:03 PM (IST) Updated:Sun, 10 Jan 2021 07:03 PM (IST)
हैवाननियत की शिकार विधवा मामले को लेकर डीसी से मिले सांसद
हैवाननियत की शिकार विधवा मामले को लेकर डीसी से मिले सांसद

जागरण संवाददाता, चतरा : हैवानियत की शिकार विधवा के मामले को लेकर स्थानीय सांसद डा. सुनील कुमार सिंह रविवार को उपायुक्त दिव्यांशु झा से मिले और अब तक की प्रशासनिक कार्रवाइयों की जानकारी ली। उपायुक्त के गोपनीय कार्यालय में करीब आधा घंटा तक इस पर चर्चा हुई। डीसी ने सांसद को बताया कि पुलिस की प्रारंभिक रिपोर्ट मिलने के साथ ही मुआवजा एवं दूसरी सुविधाएं उपलब्ध कराने को लेकर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। डीसी ने कहा कि बहुत जल्द पीड़िता को दो लाख रुपये का आर्थिक सहयोग उपलब्ध करा दिया जाएगा। अंतिम रिपोर्ट आने के बाद शेष तीन लाख का चेक दिया जाएगा। सांसद ने उपायुक्त से कहा कि पीड़िता का बेहतर उपचार की व्यवस्था की जाए। इस पर उपायुक्त ने कहा कि स्थानीय सदर अस्पताल में बेहतर चिकित्सीय उपचार की व्यवस्था की गई थी। बाद में डाक्टरों की सलाह पर उन्हें रिम्स भेज दिया गया है। ताकि उपचार में किसी प्रकार की कमी और कोताही नहीं हो। डीसी ने यह भी कहा कि इलाज सरकारी खर्च पर कराया जा रहा है। हंटरगंज के प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि वह पीड़िता के परिवार का ख्याल रखें और पूरी मदद करें। वह उसे किसी प्रकार की आर्थिक परेशानी नहीं होने दें। इससे पूर्व सांसद डा. सिंह पुलिस अधीक्षक ऋषभ कुमार झा से दूरभाष पर की। पुलिस अधीक्षक अभियान में निकले हुए थे। एसपी ने सांसद को बताया कि पीड़िता को 164 का बयान करा दिया गया है। दो आरोपितों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया है। तीसरे को लेकर संशय बना हुआ है। चूंकि पीड़िता उसकी पहचान नहीं कर पा रही है। पीड़िता की सुरक्षा का पूरा ख्याल रखा जा रहा है। उसे हर हाल में इंसाफ मिलेगा। इस मामले का त्वरित निष्पादन के लिए अदालत से आग्रह किया जाएगा। इसके मद्देनजर पुलिस अनुसंधान शीघ्र पूरा कर अदालत में आरोप पत्र समर्पित कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि पड़ताल से सामने आ रहे तथ्य के मुताबिक मामूली कहासुनी का मामला प्रतिशोध की हद तक पहुंच गया। उसी की यह वारदात जघन्य और क्रूरतम अभिव्यक्ति है।

chat bot
आपका साथी