गांव के विकास के लिए महिलाएं बनें स्वावलंबी

ब्ध करा रही है। ऋण की राशि से महिलाएं ग्रामीण क्षेत्र में छोटे-छोटे उद्योग लगाकर अपनी आजीवका को सु²ढ़ कर सकेगी। इससे महिलाओं का आर्थिक उत्थान के साथ-साथ समाज का विकास भी होगा। उन्होंने आगे बताया कि सरकार द्वारा बैक खाताधारकों का बीमा करा रही है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 Feb 2020 06:29 PM (IST) Updated:Tue, 18 Feb 2020 06:29 PM (IST)
गांव के विकास के लिए महिलाएं बनें स्वावलंबी
गांव के विकास के लिए महिलाएं बनें स्वावलंबी

संवाद सूत्र, हंटरगंज : प्रखंड के गेंजवा पंचायत अंतर्गत पंचायत सचिवालय में मंगलवार को गेंजना आजीविका महिला ग्राम संगठन कार्यालय का उद्घाटन किया गया। इसका उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि पांडेयपुरा के झारखंड राज्य ग्रामीण बैक शाखा प्रबंधक रविद्र कुमार ने फीता काटकर व विधिवत पूजा-अर्चना कर किया। महिलाओं को जागरूक करते हुए बैंक प्रबंधक ने बताया कि महिला समूह के निर्माण से ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को रोजगार सृजन के लिए बैक ऋण उपलब्ध करा रही है। ऋण की राशि से महिलाएं ग्रामीण क्षेत्र में छोटे-छोटे उद्योग लगाकर अपनी अजीवका को सु²ढ़ कर सकेगी। इससे महिलाओं का आर्थिक उत्थान के साथ-साथ समाज का विकास भी होगा। उन्होंने आगे बताया कि सरकार द्वारा बैक खाताधारकों का बीमा करा रही है। इस बीमा से खासकर महिलाओं को विशेष लाभ होंगे। मौके पर अध्यक्ष सुमन देवी, सचिव सुमा देवी और कोषाध्यक्ष मनीता देवी, जेएसएलपीएस के क्लस्टर को-ऑर्डिनेटर प्रदीप कुमार, सक्रिय महिला एकता कुमारी, वार्ड सदस्य सुनीता देवी, समाजसेवी नरसिंह दत्त सिंह, गुड़िया देवी, अनीता देवी समेत सैकड़ों महिलाएं उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी