विद्युत चोरी मामले में की नौ पर प्राथमिकी दर्ज, 1,12693 रूपया लगा जुर्माना

विद्युत चोरी की नौ लोगों पर प्राथमिकी दर्ज112693 रूपया लगा जुर्माना संवाद सहयोगीगिद्धौर विद्युत चोरी कर जलाने के आरोप में विद्युत विभाग के कनीय अभियंता तरुण कुमार ने नौ लोगों पर प्राथमिकी दर्ज स्थानीय थाना में गुरुवार को कराया है। दर्ज प्राथमिकी में नौ लोगों पर 112693 रुपया का जुर्माना भी लगाया है। दर्ज प्राथमिकी में थाना क्षेत्र के गडके गांव के निवासी नेमन यादव के पुत्र लालधारी यादव पर 16429 रुपया जुर्माना लगाया है। इस प्रकार चमन यादव के पुत्र छठु यादव पर 1690

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Nov 2019 08:09 PM (IST) Updated:Fri, 22 Nov 2019 06:15 AM (IST)
विद्युत चोरी मामले में की नौ पर प्राथमिकी दर्ज, 1,12693 रूपया लगा जुर्माना
विद्युत चोरी मामले में की नौ पर प्राथमिकी दर्ज, 1,12693 रूपया लगा जुर्माना

संवाद सहयोगी, गिद्धौर : विद्युत विभाग के कनीय अभियंता तरुण कुमार ने स्थानीय थाना में नौ लोगों के विरूद्ध बिजली चोरी की प्राथमिकी दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी में नौ लोगों पर 1,12693 रुपया का जुर्माना भी लगाया है। दर्ज प्राथमिकी में थाना क्षेत्र के गडके गांव के निवासी नेमन यादव के पुत्र लालधारी यादव पर 16429 रुपया जुर्माना लगाया है। इस प्रकार चमन यादव के पुत्र छठु यादव पर 16908 रुपया, बालो यादव के पुत्र महादेव यादव पर 16429 रूपया, उतीम यादव के पुत्र निर्मल यादव पर 10000 रूपया जुर्माना लगाया है। जबकि पिडारकोण गांव के ननकू प्रजापति के पुत्र धनराज प्रजापति पर 4000 रूपया, विशुन राणा के पुत्र रामदेव राणा पर 14651 रुपया, इंद्रदेव सिंह के पुत्र रामचंद्र सिंह पर 15138 रुपया, लालो प्रजापति के पुत्र संजय प्रजापति पर 15138 रुपया व रमन साव के पुत्र अशोक साव पर 4000 रूपया जुर्माना लगाया है। दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि इन लोगों द्वारा अवैध रूप से विद्युत की चोरी की जा रही थी। छापामारी के दौरान इनकी चोरी पकड़ी गई।

chat bot
आपका साथी