यादव महासभा की बैठक, नई कमेटी पर चर्चा

यादव माह सभा की बैठक रविवार को नया कचहरी परिसर में हुई। जिसकी अध्यक्षता योगेंद्र यादव ने की। बैठक में सर्वसम्मति से यादव महासभा के अध्यक्ष बालेश्वर यादव के कार्यकाल पर असंतोष व्यक्त किया गया। तत्काल अनुशासन समिति से आग्रह किया गया कि जल्द से जल्द कार्यकारी अध्यक्ष का मनोनयन करने का निर्णय लिया गया। ताकि महासभा के कार्य सुचारू रूप के किया जा सके। बैठक में अध्यक्ष के चुनाव के लिए महासभा के सचिव रामस्वरूप यादव को प्रखंड स्तर पर बैठक करने को जिम्मेवारी दी गई। बैठक में यादव महासभा की ओर से कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी का अभिनंदन समारोह आयोजित करने को सहमती बनी। बैठक में झांसी के पुष्पेंद्र यादव की हत्या की निदा की गई। उनकी आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन धारण के मृत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 13 Oct 2019 07:47 PM (IST) Updated:Mon, 14 Oct 2019 06:15 AM (IST)
यादव महासभा की बैठक, नई कमेटी पर चर्चा
यादव महासभा की बैठक, नई कमेटी पर चर्चा

संवाद सूत्र, चतरा: यादव महासभा की बैठक रविवार को नई कचहरी परिसर में हुई। जिसकी अध्यक्षता योगेंद्र यादव ने की। बैठक में सर्वसम्मति से यादव महासभा के अध्यक्ष बालेश्वर यादव के कार्यकाल पर असंतोष व्यक्त किया गया। तत्काल अनुशासन समिति से आग्रह किया गया कि जल्द से जल्द कार्यकारी अध्यक्ष का मनोनयन करने का निर्णय लिया गया। ताकि महासभा के कार्य सुचारू रूप के किया जा सके। बैठक में अध्यक्ष के चुनाव के लिए महासभा के सचिव रामस्वरूप यादव को प्रखंड स्तर पर बैठक करने को जिम्मेवारी दी गई। बैठक में यादव महासभा की ओर से कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी का अभिनंदन समारोह आयोजित करने को सहमती बनी है। बैठक में झांसी के पुष्पेंद्र यादव की हत्या की निदा की गई। उनकी आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन धारण के मृत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई।

chat bot
आपका साथी