सड़क निर्माण में बरती जा रही अनियमितता

सड़क निर्माण में बरती जा रही है अनियमितता फोटो गिद्धौर प्रखंड के विभिन्न गांव में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत करीब एक दर्जन सड़क का निर्माण किया जा रहा है। परंतु इक्का-दुक्का सड़क निर्माण को छोड़कर अधिकतर सड़क निर्माण में संवेदको द्वारा अनियमितता बरती जा रही है। सड़क निर्माण में डस्ट और चिप्स डालने के नाम पर सिर्फ और सिर्फ खानापूर्ति किया जा रहा है। यहां तक की डस्ट व चिप्स में पांच प्रतिशत सीमेंट मिला कर देना है। परंतु सीमेंट भी नहीं दिया जा रहा है। यहां तक की बॉक्स खुदाई के बाद मिट्टी डालकर पानी देकर रोलर चलाना था। परंतु संवेदको द्वारा प्राक्कलन के अनुसार काम नहीं किया जा रहा है। वैसे में सड़क की मजबूती पर अभी से ही प्रश्नचिन्ह लगने लगा है। ग्रामीणों ने सड़क निर्माण गुणवत्तापूर्ण करवाने की मांग उपायुक्त के साथ-साथ विभाग के अधिकारियों से किया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 06 Mar 2019 06:01 PM (IST) Updated:Wed, 06 Mar 2019 06:01 PM (IST)
सड़क निर्माण में बरती जा रही अनियमितता
सड़क निर्माण में बरती जा रही अनियमितता

गिद्धौर : प्रखंड के विभिन्न गांव में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत करीब एक दर्जन सड़क का निर्माण किया जा रहा है। परंतु इक्का-दुक्का सड़क निर्माण को छोड़कर अधिकतर सड़क निर्माण में संवेदकों द्वारा अनियमितता बरती जा रही है। सड़क निर्माण में डस्ट और चिप्स डालने के नाम पर सिर्फ और सिर्फ खानापूर्ति किया जा रहा है। यहां तक की डस्ट व चिप्स में पांच प्रतिशत सिमेंट मिला कर देना है। परंतु सिमेंट भी नहीं दिया जा रहा है। यहां तक की बॉक्स खुदाई के बाद मिट्टी डालकर पानी देकर रोलर चलाना था। परंतु संवेदकों द्वारा प्राक्कलन के अनुसार काम नहीं किया जा रहा है। वैसे में सड़क की मजबूती पर अभी से ही प्रश्नचिन्ह लगने लगा है। ग्रामीणों ने सड़क निर्माण गुणवत्तापूर्ण करवाने की मांग उपायुक्त के साथ-साथ विभाग के अधिकारियों से की है।

chat bot
आपका साथी