पोषण सखी व एएनएम को मोड्यूल की दी गई जानकारी

पोषण सखी और एएनएम को दिया गया प्रशिक्षण सिमरिया प्रखंड मुख्यालय के बाल विकास परियोजना कार्यालय में बुधवार को पोषण सखी और एएनएम को प्रशिक्षण दिया गया। यह प्रशिक्षण बाल विकास परियोजना पदाधिकारी प्रतिमा कुमारी के द्वारा दिया गया। प्रशिक्षण में पोषण सखी और एएनएम को मोड्यूल 1 के कार्यक्रमों की जानकारी दी गई। बताया गया कि बच्चों और महिलाओं का स्वास्थ्य के विभिन्न कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं इन कार्यक्रम को जन आंदोलन बनाने के लिए निष्ठा से प्रयास करने की जरूरत है। इसके अलावा स्वच्छता और बच्चों की शिक्षा पर भी बेहतर प्रयास करने की आवश्यकता है। सीडीपीओ ने बताया कि वर्तमान में बाल विकास योजना की ओर से लगातार कार्यक्रम चलाया जाना है जिसकी तैयारी शुरू कर दी गई है। योजनाओं का लाभ लाभुकों तक शत शत प्रतिशत पहुंचे इसके लिए बैठके और प्रशिक्षण का कार्यक्रम लगातार चलाया जा रहा है। प्रशिक्षण में प्रखंड के समस्त एएनएम और पोषण सखी उपस्थित थी।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 06 Feb 2019 07:32 PM (IST) Updated:Wed, 06 Feb 2019 07:32 PM (IST)
पोषण सखी व एएनएम को मोड्यूल की दी गई जानकारी
पोषण सखी व एएनएम को मोड्यूल की दी गई जानकारी

सिमरिया : प्रखंड मुख्यालय के बाल विकास परियोजना कार्यालय में बुधवार को पोषण सखी और एएनएम को प्रशिक्षण दिया गया। यह प्रशिक्षण बाल विकास परियोजना पदाधिकारी प्रतिमा कुमारी के द्वारा दिया गया। प्रशिक्षण में पोषण सखी और एएनएम को मोड्यूल-एक के कार्यक्रमों की जानकारी दी गई। बताया गया कि बच्चों और महिलाओं का स्वास्थ्य के विभिन्न कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं इन कार्यक्रम को जन आंदोलन बनाने के लिए निष्ठा से प्रयास करने की जरूरत है। इसके अलावा स्वच्छता और बच्चों की शिक्षा पर भी बेहतर प्रयास करने की आवश्यकता है। सीडीपीओ ने बताया कि वर्तमान में बाल विकास योजना की ओर से लगातार कार्यक्रम चलाया जाना है जिसकी तैयारी शुरू कर दी गई है। योजनाओं का लाभ लाभुकों तक शत शत प्रतिशत पहुंचे इसके लिए बैठके और प्रशिक्षण का कार्यक्रम लगातार चलाया जा रहा है। प्रशिक्षण में प्रखंड के समस्त एएनएम और पोषण सखी उपस्थित थी।

chat bot
आपका साथी