कोल वाहन ने युवक को रौंदा, मौके पर मौत

टंडवा : थाना क्षेत्र में स्थित मगध कोल परियोजना के कुंडी माइंस के समीप कोल लदा अज्ञात वाहन ने

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Nov 2018 06:48 PM (IST) Updated:Fri, 16 Nov 2018 06:48 PM (IST)
कोल वाहन ने युवक को रौंदा, मौके पर मौत
कोल वाहन ने युवक को रौंदा, मौके पर मौत

टंडवा : थाना क्षेत्र में स्थित मगध कोल परियोजना के कुंडी माइंस के समीप कोल लदा अज्ञात वाहन ने एक युवक को रौंद दिया। जिससे उसकी मौत मौक पर ही हो गई। घटना शुक्रवार की सुबह की है। घटना के बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गए और कुंडी माइंस से कोयला का उत्खनन एवं परिवहन कार्य को ठप करा दिया। मृतक युवक कैलाश करमाली कुंडी गांव का रहने वाला था। वह वीपी रेड्डी कंपनी में काम करता था। ड्यूटी करने के लिए सुबह माइंस जा रहा था, तभी यह घटना हुई। घटना के बाद कोल लदा वाहन को चालक लेकर फरार हो गया। इधर घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने शव के साथ माइंस का मुख्य गेट जाम कर दिया है। ग्रामीण मुआवजा एवं नौकरी की मांग कर रहे थे। घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और जाम को हटाने के प्रयास में जुट गई। लेकिन ग्रामीण अपनी मांगों पर अड़िग रहे। अंचल अधिकारी रंजीत लोहरा व थाना प्रभारी सह इंसपेक्टर सुधीर कुमार चौधरी एवं सीसीएल अधिकारी ग्रामीणों के साथ बैठक कर उचित मुआवजा का आश्वासन दिया। तय हुआ कि मृतक के आश्रित को दस लाख रुपये का मुआवजा, विधवा को रेड्डी कंपनी में नौकरी, बच्चों की पढाई एवं प्रधानमंत्री आवास देने का आश्वासन पर जाम को हटाया गया। मौके पर ही एक लाख रुपये का भुगतान किया गया। शेष नौ लाख रुपये की राशि जल्द देने का आश्वासन दिया गया। उसके बाद ग्रामीणों ने शव को उठाने दिया गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। उसके परियोजना का कार्य प्रारंभ हुआ। मौके पर प्रमुख सीताराम साव, स्थानीय मुखिया पति बहादुर उराँव समेत काफी संख्या में ग्रामीण महिला पुरूष मौजूद थे। ::::::::::::::::::::::::::::: सीसीएल प्रबंधन की लापरवाही उजागर कैलाश करमाली की मौत से एक बार फिर सीसीएल प्रबंधन की लापरवाही उजागर हुई है। सीसीएल के अधिकारी नियमों को ताक पर रख कर कोयले का उत्खनन और परिवहन का कार्य करा रहे हैं, यह जगजाहिर है। वाहनों के परिचालन से धूल उड़ते रहता है। सड़क पर पानी का छिड़काव नहीं होता है। रोशनी की भी कोई व्यवस्था नहीं है। कैलाश करमाली सुबह को ड्यूटी पर जा रहा है। उस वक्त अंधेरा छाया हुआ था। धूल भी खूब उड़ रहे थे। इसी बीच कोल लदा वाहन उसे अपनी चपेट में ले लिया। ग्रामीणों का कहना है कि यदि रोशनी होती, तो शायद यह घटना नहीं घटती।

chat bot
आपका साथी