रुबैला टीका सुरक्षित, अफवाह से बचें अभिभावक

प्रतापपुर : खसरा - रुबैला(एमआर) टीका पूरी तरह सुरक्षित है। यह टीका खसरा तथा रुबैला जैसे

By JagranEdited By: Publish:Fri, 20 Jul 2018 07:48 PM (IST) Updated:Fri, 20 Jul 2018 07:48 PM (IST)
रुबैला टीका सुरक्षित, अफवाह से बचें अभिभावक
रुबैला टीका सुरक्षित, अफवाह से बचें अभिभावक

प्रतापपुर : खसरा - रुबैला(एमआर) टीका पूरी तरह सुरक्षित है। यह टीका खसरा तथा रुबैला जैसे जानलेवा बीमारियों से बच्चों को बचाता है। अभिभावक निर्भिक और ¨चतामुक्त होकर बच्चों को टीका लगावें। उक्त बातें प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी अरुणोदय कुमार ने शुक्रवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पत्रकारों से कही। उन्होने बताया कि पहले खसरा और रुबैला के लिए अलग अलग टीके लगाये जाते थे। ¨कतु अब दोनों को मिलाकर नया टीका बनाया गया है। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि सरकार टीकाकरण अभियान शुरु किया है। टीकाकरण अभियान 26 जुलाई से शुरु होगा तथा करीब तीन महीना अक्टूबर तक चलेगा। टीका 9 माह के बच्चों से लेकर 15 वर्ष के आयु वर्ग के बच्चों को लगाया जाएगा। 9 माह से 5 वर्ष के बच्चों का टीकाकरण आंगनबाड़ी केंद्रों मे लगाया जाएगा। जबकि 5 वर्ष से 15 वर्ष के बच्चों को टीका संबंधित विद्यालयों मे लगाया जायेगा।

chat bot
आपका साथी