रूर्बन मिशन से विकसित होंगे टंडवा के 29 गांव

चतरा : डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ग्रामीण मिशन के तहत जिले के टंडवा प्रखंड के छह पंचायतों क

By JagranEdited By: Publish:Mon, 16 Jul 2018 07:52 PM (IST) Updated:Mon, 16 Jul 2018 07:52 PM (IST)
रूर्बन मिशन से विकसित होंगे टंडवा के 29 गांव
रूर्बन मिशन से विकसित होंगे टंडवा के 29 गांव

चतरा : डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ग्रामीण मिशन के तहत जिले के टंडवा प्रखंड के छह पंचायतों को विकसित किया जाएगा। स्मार्ट सिटी के तर्ज पर इन पंचायतों में आधारभूत संरचना स्थापित किए जाएंगे। इस निमित सोमवार को उपायुक्त जितेंद्र कुमार ¨सह की अध्यक्षता में समाहरणालय में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। चयनित पंचायतों का तीन वर्षों में समेकित विकास किया जाएगा। चयनित पंचायतों में सराढू, कसियाडीह, कोयद, गाडिलौंग, कबरा एवं टंडवा शामिल है। इन पंचायतों के अधीन कुल 29 गांव हैं। इन गांवों में मास्टर प्लान बना कर शहरों की तरह सुविधाएं बहाल की जाएगी।

कार्यशाला में उपस्थित उप विकास आयुक्त मुरली मनोहर प्रसाद ने बताया कि योजना के तहत कई ¨बदुओं पर कार्य किया जाएगा। गावों के मूल स्वरूप को बरकरार रखते हुए उनमें शहरों जैसी सुविधाएं देना इस योजना का उद्देश्य है। रूर्बन मिशन के विशेषज्ञ ने बताया कि इसका उद्देश्य गांवों में आधारभूत संरचना के विकास, रोजगार के पर्याप्त अवसर, कृषि से जुड़ी हुई सेवाओं के विकास, अपशिष्ट प्रबंधन, शिक्षा के उन्नयन जैसे 17 ¨बदुओं पर जोर देकर गांव को स्मार्ट बनाना है तथा ग्रामीण युवकों को स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर प्रदान कर नगरों की ओर उनके पलायन को रोकना है। इस योजना के तहत 2020-21 तक स्मार्ट गांव के रूप में विकसित होगा। रूबर्न मिशन के प्ला¨नग विशेषज्ञ दिलीप कुमार अभिसरण विशेषज्ञ इंदु भूषण ने संबधित विभागों के अधिकारियों को जानकारी देते हुए बताया कि टंडवा प्रखंड में रूर्बन मिशन के माध्यम से विकास को प्रोत्साहित करना और आसपास के गांव में जीवन की गुणवत्ता में सुधार लाना है। कार्यशाला में जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के सहायक परियोजना पदाधिकारी प्रदीप कुमार व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी